Advertisement

Hunter Trailer Release: अन्ना इज बैक! ACP के रोल में छा गए सुनील शेट्टी, एक्शन पैक्ड सीरीज का ट्रेलर देख एक्साइटेड हुए फैंस

सुनील की आने वाली वेब सीरीज हंटर का ट्रेलर रिलीज के साथ ही फैंस के बीच धूम मचा रहा है. फैंस सुनील को अपने 'OG' यानी ओरिजिनल अवतार में देख जमकर सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. कमेंट कर हर कोई 'शेट्टी अन्ना इस बैक!' लिख रहा है. वहीं कईयों ने लिखा इसे कहते हैं असली एक्शन हीरो.

सुनील शेट्टी सुनील शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

सुनील शेट्टी अपनी कॉमेडी जॉनर की फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर वैसे ही काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेकिन इस बीच रिलीज हुई, उनके एक्शन पैक्ड थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज के ट्रेलर तहलका मचा दिया है. हंटर - टूटेगा नहीं तोड़ेगा का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के दिलों-दिमाग पर छा गया है. सुनील शेट्टी की जमकर तारीफ हो रही है.

Advertisement

शेट्टी अन्ना इज बैक!
सीरीज में सुनील शेट्टी एसीपी विक्रम सिंहा के रोल में नजर आएंगे. जो पैसों के बदले किसी भी गुमशुदा इंसान को ढूंढ सकता है. इस एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज में सुनील शेट्टी को कुछ अज्ञात लोग मुंबई के अपराध की दुनिया की अंधेरी गलियों में ले जाते हैं. एक गुमशुदा महिला को खोजने की कोशिश उसे अपने अतीत और आने वाले कल के बीच उलझा देती है. ट्रेलर की शुरुआत ही एक उलझे हुए एसीपी के तौर पर होती है, जो अपनी दो बेटियों के साथ खेल रहा है. लेकिन उसे एहसास होता है कि ये उसकी लाइफ है तो इतनी अच्छी कैसे हो सकती है. इसके बाद शुरू होता है पूरा ड्रामा.

लेकिन एक चीज में वो परफेक्ट है और वो है दुश्मन और अपराधियों को तोड़ना. सुनील शेट्टी ने इस ट्रेलर को शेयर कर कैप्शन में भी लिखा है- वेलकम है एसीपी विक्रम की दुनिया में. मेरी इस दुनिया में सिर्फ तोड़ना अलाउड है, टूटना नहीं. देखें मेरी नई सीरीज हंटर, सिर्फ अमेजन मिनी टीवी पर. फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी की बात है कि इस सीरीज को देखने के लिए उन्हें कोई सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

हाई है फैंस एक्साइटमेंट लेवल

सुनील शेट्टी भले ही कॉमेडी में भी जबरदस्त हिट माने जाते हों, लेकिन फैंस उन्हें आज भी एक्शन रोल में देख हाइली एक्साइटेड हो जाते हैं. हंटर सीरीज में सुनील कैसे एक पुलिस वाले होकर कैसे अपराध की दुनिया में फंस जाते हैं, और रातोंरात मर्डरर कहलाने लगते हैं. ये थीम दर्शकों को रोमांच से भर रही है. सुनील की आने वाली वेब सीरीज हंटर का ट्रेलर रिलीज के साथ ही फैंस के बीच धूम मचा रहा है. फैंस सुनील को अपने 'OG' यानी ओरिजिनल अवतार में देख जमकर सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. कमेंट कर हर कोई 'शेट्टी अन्ना इस बैक!' लिख रहा है. वहीं कईयों ने लिखा इसे कहते हैं असली एक्शन हीरो.

सुनील के साथ इस सीरीज में ईशा देओल जर्नलिस्ट की भूमिका निभाती नजर आएंगी. ईशा लंबे समय बाद किसी सीरीज में लंबा रोल करती दिखेंगी. वहीं बरखा बिश्ट, राहुल देव, मिहिर आहूजा, टीना सिंह, चाहत तेजवानी, करणवीर शर्मा, सिद्धार्थ खेर, गार्गी सावंत और पवन चोपड़ा भी इस सीरीज में नजर आने वाले हैं. प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज 22 मार्च को रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement