Advertisement

Aditya Roy Kapur को डेट कर रहीं Kriti Sanon? करण जौहर बोले- दोनों को कॉर्नर में कोजी होते देखा था

कॉफी विद करण के इस सीजन जो एक नाम बार-बार सामने आया है, वो है एक्टर आदित्य रॉय कपूर का. शो पर आने वाले कई सेलिब्रिटी स्टार्स ने आदित्य रॉय कपूर को फ्लर्ट करने में प्रो बताया है. अपकमिंग एपिसोड में भी आदित्य का जिक्र होने वाला है. कृति सेनन ने आदित्य को लेकर चुप्पी तोड़ दी है.

आदित्य रॉय कपूर-कृति सेनन आदित्य रॉय कपूर-कृति सेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

लगता है एक्टर आदित्य रॉय कपूर इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बीच हॉट टॉपिक बने हुए हैं. तभी तो कभी अनन्या पांडे का नाम आदित्य संग जोड़ा जाता है तो कभी कृति सेनन का. कॉफी विद करण में अनन्या ने तो आदित्य को अपना दोस्त बता दिया, अब कृति सेनन ने भी चुप्पी तोड़ दी है.

करण जौहर बना रहे सेलेब्स की जोड़ियां
जैसा कि हर कॉफी लवर इन दिनों जानता है कि करण जौहर के शो में मैनिफेस्टेशन गेम जोरदार चल रहा है. सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​तक सभी स्टार्स ने काउच पर खुलकर अपने दिल का हाल बयां किया है. अब सीजन के नौवें एपिसोड में काउच पर दो ऐसे स्टार्स नजर आने वाले हैं, जिन्होंने एक साथ इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था और अब दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. हम बात कर रहे हैं एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ और बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस कृति सेनन की. ये दोनों स्टार्स शो के अपकमिंग एपिसोड में एक साथ नजर आने वाले हैं.

Advertisement

शो में कृति और टाइगर की बॉन्डिंग देखने को मिलेगी. कृति और टाइगर अपने मैनिफेस्टेशन्स, कन्फेशन्स और कभी न सुनाए गए किस्सों से दर्शकों का दिल जीतते नजर आएंगे. करण जौहर के चैट शो के इस सीजन जो एक नाम बार- बार सामने आया है, वो है एक्टर आदित्य रॉय कपूर का. शो पर आने वाले कई सेलिब्रिटी स्टार्स ने आदित्य रॉय कपूर को फ्लर्ट करने में प्रो बताया है. अपकमिंग एपिसोड में भी आदित्य का जिक्र होने वाला है.

आदित्य पर क्या बोलीं कृति?

जब करण जौहर ने कृति से कहा कि उन्होंने एक पार्टी में आदित्य और उन्हें एक साथ एक कॉर्नर में कोजी होते देखा था. इसके जवाब में कृति ने कहा, "मैं कोने में कडलिंग नहीं करने जा सकती. आप यह जानते हैं. लेकिन हां, हम बात कर रहे थे और वह एक मजेदार शख्स हैं. आदित्य बहुत अच्छे इंसान हैं. मुझे लगता है कि हम एक साथ अच्छे दिखेंगे. अब कृति सेनन ने अपने और आदित्य को लेकर चीजें काफी हद तक साफ कर दी हैं. तो अगर आपको भविष्य में कभी आदित्य और कृति साथ में फिल्म करते दिखे तो चौंकिएगा मत. क्या पता दोनों ऑनस्क्रीन ही नहीं ऑफस्क्रीन भी साथ में दिखें!

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement