Advertisement

Film Review: दिमाग घर रखें तो ही देखें 'हाउसफुल 3'

हाउसफुल सीरीज की 2 फिल्मों की सफलता के बाद अब 'हॉउसफुल 3' रिलीज हो गई है. आइए जानते हैं कैसी है यह मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म.

पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 03 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

फिल्म का नाम: हाउसफुल 3
डायरेक्टर: साजिद फरहाद
स्टार कास्ट: बमन ईरानी ,अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, लीजा हेडेन, नरगिस फाकरी, चंकी चोपड़ा, जैकी श्रॉफ
अवधि: 2 घंटा 14 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 2.5 स्टार

'हाउसफुल' सीरीज की 2 फिल्मों की सफलता के बाद अब 'हॉउसफुल 3' रिलीज हो गई है, इस बार साजिद खान की जगह साजिद-फरहाद की जोड़ी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. साजिद-फरहाद ने इसके पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट' भी डायरेक्ट की थी, जो दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई थी. क्या इस बार साजिद-फरहाद, दर्शकों का दिल जीत पाएंगे? आइए फिल्म की समीक्षा करते हैं:

Advertisement

कहानी
फिल्म की कहानी लंदन में रहने वाले फुटबाल टीम के वाटर बॉय सैंडी उर्फ सुंडी (अक्षय कुमार ), टेडी(रितेश देशमुख) और बंटी (अभिषेक बच्चन) की है जिनकी जिंदगी में बटुक पटेल (बमन ईरानी) की बेटियों गंगा पटेल उर्फ ग्रेसी (जैकलीन फर्नांडिस ), जमुना पटेल उर्फ जेनी (लीजा हेडन ) और सरस्वती पटेल उर्फ साराह (नरगिस फाकरी) का आगमन होते ही हर तरफ अफरा तफरी मच जाती है. अब क्या बटुक अपनी बेटियों की शादी इन तीनो लड़कों से होने देगा? इस बात का पता आपको फिल्म देखकर ही चल पाएगा.

स्क्रिप्ट
फिल्म की कहानी एक बार फिर से कन्फ्यूजन से भरी हुई है, लेकिन बहुत सारे पंच आपको जरूर हंसाते हैं. जैसे बमन ईरानी एक जगह कहते हैं 'खुश रहना चाहिए, गम्भीर तो गौतम भी है'. हालांकि कहानी बीच में थोड़ी खींची भी नजर आती है लेकिन परफॉर्मेंस अच्छी होने की वजह से चल जाती है. लंदन की लोकेशन भी कमाल की है. फिल्म की शुरुआत के 10 मिनट और भी बेहतर हो सकते थे. सिनेमेटोग्राफी काबिल-ए-तारीफ है.

Advertisement

अभिनय
अक्षय कुमार के अवतार को देखकर ही आपके चेहरे पर स्माईल आ जाती है, वहीं रितेश देशमुख की कॉमिक टाइमिंग और वन लाइनर्स कमाल के हैं. अभिषेक बच्चन 'बोल बच्चन' के बाद एक बार फिर से अपने कॉमेडी डायलॉग्स के साथ जच रहे हैं. जैकलीन फर्नांडिस, लीजा हेडेन, नरगिस फाकरी ने भी अपने किरदार को अच्छे से अदा किया है. बमन ईरानी, जॉनी लीवर, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ ने भी सहज अभिनय किया है.

कमजोर कड़ी
फिल्म की कहानी ही इसकी सबसे कमजोर कड़ी है, अगर आप दिमाग नहीं लगाएंगे तो ये फिल्म आपको अच्छी लग सकती है.

संगीत
फिल्म के गाने फिल्म की रफ्तार को प्रभावित नहीं करते और स्क्रीन पर सही लगते हैं.

क्यों देखें
अगर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन स्टारर कॉमेडी फिल्में पसंद हैं तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement