अमेरिकन सिंगर, मॉडल, एक्ट्रेस और मीडिया पर्सनालिटी पेरिस हिल्टन ने अपने बॉयफ्रेंड Carter Reum से शादी कर ली है. पेरिस और कार्टर (दोनों की उम्र 40 वर्ष) की शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी. खुद पेरिस भी अपनी शादी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. 11 नवंबर गुरुवार को उनकी शादी हुई थी, जिनकी तस्वीरें पेरिस ने शेयर की हैं.
पेरिस हिल्टन ने वोग को दिए इंटरव्यू में कार्टर संग अपने रिश्ते पर बात की है. उन्होंने कहा 'कार्टर और मैं 15 साल से ज्यादा समय से दोस्त हैं. हम एक-दूसरे की जिंदगी में हर वक्त रहे और 2019 के थैंक्स गिविंग गेट-टूगेदर में हम दोबारा मिले. उस रात के बाद से मुझे मेरी जिंदगी में स्पार्क महसूस हुआ था.'
पेरिस और कार्टर ने फरवरी में सगाई की थी. सगाई के वक्त दोनों एक प्राइवेट आइलैंड में बर्थडे वेकेशन पर थे. पेरिस ने बताया 'उस दिन हमने बीच (beach) पर फोटोशूट का प्लान किया था पर उसने (कार्टर) ने मुझे प्रपोज किया.'
कार्टर के प्रपोजल को याद करते हुए पेरिस बताती हैं- 'वो बहुत रोमांटिक था. मेरे नजदीकी दोस्तों और परिवार वालों ने भी मुझे सरप्राइज कर दिया था और उस पल के लिए सभी इकट्ठा हो गए थे.'
पेरिस ने बताया कि कार्टर ने उन्हें Jean Dousset द्वारा डिजाइन रिंग के साथ प्रपोज किया था. यह इमेरल्ड कट डायमंड क्लासिक आर्ट Nouveau aesthetics से और उसकी वॉल्टेड ग्लास सीलिंग Grand Palais से इंस्पायर्ड है.
पिछले महीने अक्टूबर में पेरिस और कार्टर ने लॉस वेगस में अपना बैचलर पार्टी सेलिब्रेट किया था. इसके बाद Alice In Wonderland थीम पर पेरिस का ब्राइडल शावर रखा गया था.
पेरिस और कार्टर ने अपनी शादी के लिए टॉप वेडिंग प्लानर Mindy Weiss और उनकी टीम को हायर किया था. शादी के लिए पेरिस ने Oscar de la Renta का व्हाइट गाउन पहना था. पेरिस ने बताया कि इस गाउन को तैयार करने में महीनों का वक्त लगा था.
वे अपनी वेडिंग गाउन के लिए कहती हैं- 'मुझे ऐसा ड्रेस चाहिए था जो टाइमलेस, एलीगेंट और आइकॉनिक हो. और मैं बहुत खुश हूं.' वेडिंग डे पर पेरिस के हसबेंड कार्टर ने Ermenegildo Zegna टक्सीडो पहना था. पेरिस और कार्टर की जोड़ी मेड फॉर इच-अदर कपल लग रही थी.
पेरिस हिल्टन के वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं. उन्होंने अपनी शादी के अलग-अलग फंक्शन के लिए बेहतरीन आउटफिट्स का चुनाव किया था. वेडिंग में Oscar de la Renta पहनने के बाद रिसेप्शन में वे शॉर्ट मिनी ड्रेस में नजर आईं.
पेरिस हिल्टन ने वेडिंग फोटोज शेयर कर लिखा है- 'my forever begins...' उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उनका और उनके हसबेंड कार्टर का रोमांटिक प्रपोजल और लॉन्ग किस देखा जा सकता है.
Photos: @parishilton_official & Getty Images