हॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फेमस जोड़ी रहे एक्टर ब्रैड पिट और एक्ट्रेस एंजेलिना जोली का तलाक करीब आठ साल तक चली लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हो गया है. दोनों ने 2005 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. साल 2014 में शादी की थी. दोनों के 6 बच्चे हैं. जिसमें से 3 बच्चों को एंजेलिना ने गोद लिया है.
Photo credit: AFP
कपल ने अपनी शादी खत्म करने के लिए साल 2016 में कोर्ट में अर्जी फाइल की थी, लेकिन कुछ समझौतों के चलते उनका तलाक लंबी कानूनी प्रक्रिया में फाइनल नहीं हो सका. कोर्ट ने दोनों को 2019 में सिंगल करार दे दिया था. लेकिन ये तलाक पूरी तरह से साल 2024 में जाकर कंफर्म हुआ है.
Photo Credit: Reuters
एंजेलिना के वकील जेम्स सिमोन ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि उनकी क्लाइंट अब इस थकाने वाले डिवोर्स केस के बाद आराम में हैं.
Photo Credit: AFP
ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का डिवोर्स हॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे लंबे डिवोर्स केस में से एक है. जेम्स ने कहा, 'करीब आठ साल पहले एंजेलिना ने मिस्टर पिट के खिलाफ डिवोर्स केस फाइल किया था.'
Photo Credit: Reuters
'वो और उनके बच्चों ने मिस्टर पिट के साथ शेयर किए जाने वाली हर चीज को छोड़ दिया था और उन्होंने तभी से शांति ढूंढने और परिवार से उभरने की तरफ अपने कदम बढ़ाए हैं. हालांकि ये सिर्फ एक अंश है इस लंबे प्रोसेस का जो करीब आठ साल पहले शुरू हुआ था.'
Photo Credit: AFP
जेम्स आगे कहते, 'देखा जाए तो एंजेलिना इससे थक गई हैं लेकिन उन्हें अब आराम है कि ये एक अंश अब खत्म हुआ.' ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के डिवोर्स का कारण उनके प्राइवेट जेट में शुरू हुए झगड़े को बताया गया था.
Photo credit: Reuters
एंजेलिना ने ब्रैड पिट के खिलाफ साल 2016 में डिवोर्स केस फाइल किया जिसमें उन्होंने बताया कि ब्रैड पिट ने उनके और बच्चों के साथ बदसलूकी की जब वो यूरोप ट्रिप पर अपने प्लेन में थे. ब्रैड ने उस वक्त एंजेलिना को गालियां दी, उन्हें मारापीटा, बच्चों को भी गालियां दी. ये सब देखकर एंजेलिना ने तलाक लेने का फैसला लिया था.
Photo Credit: Reuters
लेकिन दोनों के रिश्ते को खत्म करने के बाद उनके 6 बच्चों और प्रॉपर्टी का समझौता होना बाकी था. जो अब साल 2024 में पूरा हुआ है. कपल ने अपने समझौते की सारी जानकारी प्राइवेट रखी है. उन्होंने इसके लिए एक प्राइवेट जज को हायर किया था.
Photo Credit: AFP