Advertisement

हॉलीवुड

जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद रैम्प पर उतरी मॉडल, देखकर फिदा हुए फैंस

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • 1/8

अमेरिकन मॉडल और टीवी होस्ट Ashley Graham सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. Ashley ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में हुए amfAR चैरिटी गाला में रैंप वॉक की. इस रैंप वॉक के साथ उन्होंने फैंस और दर्शकों का दिल जीत लिया है.

  • 2/8

34 साल की Ashley Graham ने जनवरी में अपने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. Ashley, जुड़वां बच्चों मलाची और रोमन के जन्म के बाद अब रैंप पर उतरी हैं. इस रैंप वॉक के लिए Ashley ने ब्लैक फिगर हगिंग गाउन पहना था.

  • 3/8

Hotel du Cap-Eden-roc में हुए इवेंट में Ashley Graham ने ब्लैक कलर का थाई हाई स्लिट गाउन पहना था. इसके साथ उन्होंने सिर पर मैचिंग ब्लैक वेल लगाया था. Ashley Graham का यह लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement
  • 4/8

इस सेक्सी एसिमेट्रिकल गाउन की स्ट्रैप Ashley Graham के गले में लिपटी थी. यह बॉडी हगिंग गाउन उनके कर्वी फिगर को कॉम्पलिमेंट कर रहा था. साथ ही इसमें उनकी टोंड लेग्स को भी देखा जा सकता था.

  • 5/8

मेकअप की बात करें तो Ashley Graham ने न्यूड लिपस्टिक और स्मोकी आई के कॉम्बिनेशन को कैरी किया था. बालों को टॉप बन में बांधा था. उनके रैंप वॉक के दौरान दर्शकों का रिएक्शन देखने लायक था.

  • 6/8

इस इवेंट में आते हुए भी Ashley Graham ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था. उन्होंने रेड कलर के मरमेड गाउन में इवेंट में एंट्री की थी. इस स्ट्रैपलेस गाउन में उनका फिगर फ्लॉन्ट हो रहा था. गाउन के साथ Ashley ने डायमंड इयररिंग्स पहने थे.

Advertisement
  • 7/8

कुछ समय पहले Ashley Graham ने अपने जुड़वां बच्चों की डिलीवरी को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि अपने बच्चों को जन्म देते हुए उनका कई लीटर खून बह गया था, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई थीं.

  • 8/8

Ashley ने बताया था कि बच्चों को जन्म देते हुए वह मरते-मरते बची थीं. उन्होंने नॉर्मल डिलीवरी से बच्चों को जन्म दिया था. लेकिन हेमरेज के चलते वह बेहोश हो गई थीं और उनके शरीर से बहता खून रोकने के लिए काफी कोशिशें की गई थीं. अब Ashley ठीक हैं और अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं.

Photo Source: Getty Images

Advertisement
Advertisement