जिमी डॉनल्डसन उर्फ मिस्टर बीस्ट को भला कौन नहीं जानता. अपने अजीब-गरीब चैलेंजिस से वो लोगों को बड़े-बड़े इनाम देने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा 369 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. करीब 500 मिलियन के करीब उनके सोशल मीडिया पर कुल फॉलोअर्स हैं.
Photo Credit: Instagram/@mrbeast
लेकिन इन दिनों मिस्टर बीस्ट एक और कारण से वायरल हो रहे हैं. उन्होंने अपना वजन घटाकर फैंस को चौंका दिया है. उन्होंने महज कुछ समय में अपना 14 किलो वजन घटाया था.
Photo Credit: Instagram/@mrbeast
जिमी ने इस दौरान एक खास प्लान फॉलो किया. आमतौर पर लोग अपना वजन घटाने के लिए जिम में कमरतोड़ मेहनत किया करते हैं, लेकिन मिस्टर बीस्ट ने जिम के साथ ज्यादा पैदल चलना या कहें वॉल्क करना भी कायम रखा.
Photo Credit: Instagram/@mrbeast
एक बातचीत के दौरान उन्होंने अपने वजन घटाने की पूरी जर्नी पर बात की. उन्होंने बताया कि जिम में वेट लिफ्टिंग के साथ वो रोज 12,500 कदम चलते थे. उनके साथ एक और यू-ट्यूबर एरिक भी इस मिशन में शामिल थे.
Photo Credit: Instagram/@mrbeast, @airrack
जिमी ने बताया कि उन्होंने एरिक से शर्त लगाई थी कि वो रोज वर्कआउट करेंगे और अगर वो ऐसा करने में चूक गए तो सभी को एक-दूसरे के नाम का टैटू अपने शरीर पर बनवाना पड़ेगा.
Photo Credit: Instagram/@mrbeast @airrack
मिस्टर बीस्ट और एरिक ने इस चैलेंज को 310 दिन तक किया. इस दौरान उन्होंने अपने खाने-पीने का भी खास ख्याल रखा. उन्होंने अपने खाने में सबसे पहले कैलोरीज कम की. साथ ही उन्होंने इस दौरान 30 दिन फास्टिंग चैलेंग भी किया जिससे उन्हें वजन घटाने में मदद मिली.
Photo Credit: Instagram/@mrbeast
मिस्टर बीस्ट ने एक बार इंडियन कंटेंट क्रीएटर 'कैरीमिनाटी' के साथ भी वीडियो बनाई थी. वो एक पैरोडी वीडियो था जिसमें कैरी ने जिमी का रोल प्ले किया था. उस वीडियो ने भी यू-ट्यूब पर वीयूज, लाइक्स और कमेंट्स की सुनामी ला दी थी.
Photo Credit: Instagram/@mrbeast
मिस्टर बीस्ट यू-ट्यूब के साथ अब अमेजॉन प्राइम पर भी अपना चैलेंज शो लेकर आ गए हैं. उनके शो 'बीस्ट गेम्स' की पॉपुलैरिटी भी काफी है. वो शो भी यू-ट्यूब की तरह हर जगह ट्रेंड कर रहा है.
Photo Credit: Instagram/@mrbeast