Advertisement

हॉलीवुड

खुश होने का दिखावा करने के लिए ब्रिटनी स्पीयर्स ने फैंस ने मांगी माफी, लिखा इमोशनल पोस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • 1/10

हॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में से एक ब्रिटनी स्पीयर्स इन दिनों अपने कंजरवेटरशिप मामले को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. ब्रिटनी अपने पिता और अपनी कंजरवेटरशिप से आजादी चाहती हैं. उन्होंने यूएस के कोर्ट में हुई सुनवाई में कई बड़े खुलासे किए हैं. अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फैन्स से माफी मांगी है.

  • 2/10

ब्रिटनी स्पीयर्स ने इंस्टाग्राम पर एक लम्बा और इमोशनल मैसेज शेयर किया है. इस मैसेज में उन्होंने कहा कि वह इस बात के लिए माफी चाहती हैं कि उन्होंने ठीक न होते हुए भी ठीक होने का दिखावा किया. 

  • 3/10

39 साल की ब्रिटनी स्पीयर्स ने अल्बर्ट आइंस्टाइन की कही बात को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं आप सभी को एक राज की बात बताना चाहती हूं. इंसान होने के तौर पर हम सभी चाहते हैं कि हमारा जीवन परीकथाओं जैसा हो. और जिस तरह से मैंने सोशल मीडिया पर पोस्टिंग की है, उससे लगता है कि मेरी जिंदगी बेहतरीन है. मुझे लगता है हम सभी को वही चाहिए होता है.'

Advertisement
  • 4/10

ब्रिटनी ने आगे लिखा, 'यह मेरी मां की बेस्ट आदत थी. भले ही उनका दिन कितना भी बेकार क्यों ना गुजरा हो, वह मेरे और मेरे बहन-भाई के लिए दिखावा करती थीं कि सबकुछ ठीक है. मैं लोगों का ध्यान इस तरफ इसलिए खींच रही हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि लोग सोचें की मेरी जिंदगी परफेक्ट है, क्योंकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है.'

  • 5/10

ब्रिटनी स्पीयर्स ने सभी से माफी मांगते हुए लिखा, 'मैं माफी चाहती हूं कि मैंने पिछले दो सालों में इस बात का दिखावा किया कि मैं ठीक हूं. मैंने अपने गर्व के लिए ऐसा किया और मैं मेरे साथ जो हो रहा है उसे बताने में शर्मिंदा महसूस कर रही थी. लेकिन सच कहूं तो कौन अपने इंस्टाग्राम को मजेदार नहीं दिखाना चाहता.'

  • 6/10

उन्होंने लिखा, 'मानो या ना मानों लेकिन दिखावा करने से ही मुझे इस फोटो को शेयर करने का निर्णय लेने में मदद मिली. मुझे लगता है कि इंस्टाग्राम ने मैं जैसी अभी हूं मुझे वैसा दिखाने में मदद की और मुझे महसूस करवाया कि जो भी मैं सह रही हूं उसके बावजूद मैं भी मायने रखती हूं. तो मैंने और ज्यादा परीकथाओं को पढ़ना शुरू कर दिया है.'

Advertisement
  • 7/10

बता दें कि ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपनी कंजरवेटरशिप को लेकर यूएस के कोर्ट में वीडियो कॉल के जरिए हाल ही में बयान दिया था. उन्होंने बताया कि उनके पिता जेमी स्पीयर्स ने उनकी जिंदगी खराब कर दी है. ब्रिटनी के मुताबिक उन्हें साल 2018 में अच्छा महसूस ना होते हुए भी जबरदस्ती टूर पर जाना पड़ा और स्टेज पर परफॉर्म करना पड़ा था. 

  • 8/10

उन्होंने यह भी बताया कि कंजरवेटरशिप की वजह से उनके पिता जेमी उनके पैसों को कंट्रोल करते हैं. ब्रिटनी अपनी जिंदगी में कुछ भी अपनी मर्जी से नहीं कर सकती हैं. वह अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना और बच्चा पैदा करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें ऐसा भी नहीं करने दिया गया. 

  • 9/10

ब्रिटनी स्पीयर्स ने कहा कि वह दिखावा करती हैं कि वह खुश हैं. लेकिन असल जिंदगी में वह डिप्रेशन से जूझ रही हैं और बेहद परेशान हैं. ब्रिटनी के मुताबिक वह रोज रोटी हैं और उन्हें नींद नहीं आती. वह अपने पिता से आजादी चाहती हैं. 

Advertisement
  • 10/10

फोटोज : गेटी इमेज

Advertisement
Advertisement