Advertisement

हॉलीवुड

जब शूटिंग सेट पर एक्टर्स की हुई दर्दनाक मौत, मा‍चिस की तीली ने ली एक्ट्रेस की जान

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • 1/11

इंसान हो या जानवर हर कोई मौत के नाम से खौफ खाते हैं. किसकी मौत कब लिखी होती है ये किसी को नहीं मालूम. हाल ही में फिल्म रस्ट के सेट पर गलती से चली गोली ने एक शख्स की जान ले ली. इस हादसे में सिनेमैटोग्राफर हल‍िना हच‍िन्स ने अपनी जान गंवा दी. यह एक फिल्म सेट था जहां एक्टर एलेक बाल्डव‍िन को बंदूक चलानी थी. 

फिल्म जगत ने पहले भी इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को देखा है. ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन ली की भी ऐसे ही मौत हुई थी. आइए जानें उन स्टार्स का नाम जो शूट‍िंग के बीच हादसे का श‍िकार हो गए. 
 

  • 2/11

विक मॉरो 

Twilight Zone: The Movie फिल्म की शूट‍िंग के दौरान एक्टर विक मॉरो समेत दो चाइल्ड एक्टर्स Myca Dinh Le और Renee Chen की दर्दनाक मौत हो गई थी. विक एक सीन को इनैक्ट कर रहे थे जिसमें वियतनाम में उनपर अमर‍िकी सैनिकों का हमला होता है. लेक‍िन pyrotechnics (पटाखे बनाने की प्रक्रिया) फट गई जिससे सेट पर उड़ रहे विक का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. 
 

  • 3/11

मार्था मैन्सफील्ड 

एक्ट्रेस मार्था मैन्सफील्स, साइलेंट फिल्म एरा की स्टार थीं. एक शख्स की लापरवाही ने मार्था की जान ले ली थी. 'The Warrens of Virginia' की शूट‍िंग के वक्त मार्था ने अपना सिविल वार कॉस्ट्यूम पहना हुआ था जो तेजी से आग पकड़ लेता है. सीन खत्म करने के बाद वे अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गईं. उसी वक्त उनके पास से गुजर रहे एक शख्स ने सिगरेट जलाकर माच‍िस की तिली फेंक दी. उस तिली से मार्था की गाड़ी में आग लग गई और मार्था बुरी तरह जल गईं. हादसे के अगले दिन 24 साल की उम्र में मार्था की मौत हो गई. 

Advertisement
  • 4/11

Roy Kinnear

'The Return of the Musketeers' की शूट‍िंग के वक्त Roy Kinnear एक हादसे का श‍िकार हो गए थे. फिल्म के एक सीन के लिए वे घुड़सवारी कर रहे थे, जब घोड़े से गिरने के बाद उनके पेडू में गंभीर चोट आई थी. दूसरे दिन दिल का दौरा पड़ने से वे चल बसे थे. 

  • 5/11

जॉन रिटर 

जॉन रिटर का निधन '8 Simple Rules for Dating My Teenage Daughter' सीरीज के सेट पर दिल का दौरा पड़ने से हो गया था. शूट‍िंग के वक्त वे बेहोश हो गए थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उसी शाम उनकी मौत हो गई और फिर शो का टाइटल को बदलकर  '8 Simple Rules' कर दिया गया था. 
 

  • 6/11

रेड फॉक्स 

स्टैंडअप कॉमेड‍ियन रेड फॉक्स का निधन 'The Royal Family' के सेट पर हुआ था. वे शो के रिहर्सल के समय ब्रेक पर थे जब उन्हें मेजर हार्ट अटैक आया. इसके बाद उन्होंने हमेशा के लिए आंखें मूंद लीं.  

Advertisement
  • 7/11

ब्रैंडन ली 

ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन ली भी शूट‍िंग के समय जान से हाथ धो बैठे थे. ब्रैंडन उस वक्त 'The Crow' की शूट‍िंग कर रहे थे. शूट‍िंग के समय वे दरवाजे से ग्रॉसरी बैग लेकर निकाल रहे थे कि अचानक एक अन्य एक्टर ने उनपर गोली चला दी. हादसे के वक्त ब्रैंडन महज 28 साल के थे. 
 

  • 8/11

Tyrone Power

Tyrone को फिल्म 'Solomon and Sheba' में एक सीन की शूट‍िंग के दौरान मेजर हार्ट अटैक आया था. अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी. 

  • 9/11

Steve Irwin 

Steve एक ऑस्ट्रेल‍ियाई एडवेंचरर और एन‍िमल एडवोकेट थे. वे मगरमच्छ को काबू करने में माह‍िर थे जिस कारण उन्हें 'The Crocodile Hunter' का नाम दिया गया था. लेक‍िन उनका यह रोमांच किसी दिन उनकी जान ले लेगा इसका अंदाजा शायद ही स्टीव को या किसी और को होगा. 4 सितंबर 2006 को 'Ocean's Deadliest' की शूट‍िंग के समय स्ट‍िंगरे ने उनकी छाती में डंक मार दिया था. स्ट‍िंगरे के जहर से स्टीव बच नहीं पाए और उनकी मौत हो गई. 

Advertisement
  • 10/11

Paul Mantz 

पॉल एक अच्छे पायलट थे. उनकी इस प्रतिभा के कारण उन्हें कुछ फिल्मों में काम करने का मौका मिला था. 8 जुलाई 1965 को 'The Flight of The Phoenix' में एक स्टंट परफॉर्म करते वक्त पॉल का प्लेन पहाड़ से जा टकराया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. 

  • 11/11

Jon-Erik Hexum 

1984 को CBS की कॉप सीरीज 'Cover-Up' की शूट‍िंग के दौरान Jon-Erik बंदूक की गोली से बुरी तरह से घायल हो गए थे. Entertainment Weekly की एक रिपोर्ट की माने तो एक्टर ने मजाक में गोल‍ियों से भरी .44 मैगनम पिस्टल उठाई और ट्र‍िगर चला दी. इस धमाके में Jon-Erik की खोपड़ी फ्रैक्चर हो गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां सर्जरी के बाद उन्हें ब्रेन डेड घोष‍ित कर दिया गया.

Photos: Getty Images 

Advertisement
Advertisement