हैरी पॉटर में पद्मा पाटिल का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस अफशान आजाद की तरफ से फैंस के लिए कोरोना काल के इस बुरे वक्त में एक खुशखबरी है. एक्ट्रेस मां बनने जा रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें वे हसबेंड नबील काजी संग नजर आ रही हैं. वे ग्रे आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि- मैं मां बनने जा रही हूं. मैं अल्ला का इस बात के लिए शुक्रिया करना चाह रही हूं. इंशाअल्लाह जुलाई में बेबी काजी का आगमन होगा. हम दोनों का दिल प्यार और उत्सुकता से भर गया है. ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. कृपया हमें अपनी दुआओं में याद रखें.
एक्ट्रेस द्वारा ये घोषणा किए जाने के बाद से सभी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और बेस्ट विशेज दे रहे हैं. हैरी पॉटर में उनकी कोस्टार रहीं Evanna Lynch और बोनी राइट ने भी उन्हें बधाई दी है.
हैरी पॉटर में लुना लवगुड का रोल करने वाली एवाना ने लिखा- Awww, बधाई, आप एक शानदार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गिन्नी वीएसले का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस बोनी ने कहा कि- बहुत उत्साहित हूं. बेबी काजी को बेस्ट पैरेंट्स मिलेंगे.
एक्ट्रेस अफशान भी इतनी सारी ब्लेसिंग्स पाकर काफी काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा- अपने प्यारे कमेंट्स के लिए सभी का शुक्रिया. हमलोग आप सबके पॉजिटिव रिस्पॉन्स से काफी खुश महसूस कर रहे हैं. बेबी काजी पहले से ही आप लोगों का ढेर सारा प्यार पा रहा है.
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि आनेवाले कुछ समय के लिए ढेर सारी बेबी बंप की फोटोज के लिए तैयार रहें. बता दें कि एक्ट्रसे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
वहीं हैरी पॉटर में लीड रोल प्ले करने वाले Daniel Radcliffe ने कहा था कि जिस तरह से उनके दोस्तों के बच्चे हो रहे हैं उन्हें ये देख काफी स्ट्रेंज फीलिंग आती है.
फोटो क्रेडट- @afshanazad