Advertisement

हॉलीवुड

BAFTA: इस एक्टर को मूर्ख समझ बैल बुलाता था उनका टीचर, 83 की उम्र में हासिल किया नॉमिनेशन

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • 1/5

हॉलीवुड के महान एक्टर्स में शुमार एंथनी हॉपकिन्स प्रतिष्ठित BAFTA अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन हासिल करने में कामयाब रहे हैं. उन्हें ये नॉमिनेशन फिल्म द फादर के लिए मिला है. 83 साल के एंथनी इस कैटेगिरी में ये नॉमिनेशन हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज अभिनेता हैं. पिछले 55 सालों से फिल्मों के क्षेत्र से जुड़े एंथनी का बचपन चुनौतियों से भरा रहा था. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 2/5

एंथनी ने ऑरेन्ज काउंटी रजिस्टर के साथ इंटरव्यू में कहा था कि बच्चे काफी निर्दयी हो सकते हैं लेकिन ऐसा ही बड़े-बूढ़े लोगों के साथ भी है. मेरे एक हेडमास्टर मुझे स्कूल में बैल कह कर बुलाते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं एकदम मूर्ख हूं. काश उन्हें बच्चों को परखने की बेहतर समझ होती. उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा एक और टीचर भी मुझे काफी मारता था क्योंकि वो भी मुझे बेवकूफ समझता था. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 3/5

गौरतलब है कि एंथनी को बचपन से ही डिस्लेक्सिया की समस्या है. इसी के चलते एंथनी अपनी स्क्रिप्ट्स को कई-कई बार पढ़ते हैं. वेल्श से ताल्लुक रखने वाले एंथनी एक्टर होने के साथ-साथ लेखक, फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं. वे साल 1965 में पहली बार टीवी सीरीज 'द मैन इन रूम 17' के जरिए स्क्रीन पर नजर आए थे. इसके बाद वे फिल्म अगले पांच सालों में द लॉयन इन विंटर, ऑड्री रोस और हैमलेट जैसी फिल्मों में नजर आए. उन्हें साल 1978 में फिल्म मैजिक में अपने किरदार के लिए काफी सराहना मिली थी. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
  • 4/5

हालांकि 1990 के दौर में एंथनी ने अपनी एक्टिंग क्षमताओं का लोहा मनवाते हुए कई यादगार किरदार निभाए थे.  उन्होंने इस दौर में द रिमेन्स ऑफ द डे, निक्सन और एमिस्टेड जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी के लिए प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन हासिल किए थे. इसके अलावा इसी दौर में एंथनी के करियर की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म साइलेंस ऑफ द लैंब्स रिलीज हुई थी. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 5/5

एंथनी इस फिल्म में एक साइको किलर साइकियेट्रिस्ट डॉक्टर हैनीबल लेक्टर की भूमिका में दिखे थे. अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट इस किरदार को दुनिया के सबसे महानतम विलेन के तौर पर नवाज चुका है. एंथनी को इस फिल्म के लिए साल 1992 में बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था. वे इस फिल्म के अलावा चार और फिल्मों के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स नॉमिनेशन हासिल कर चुके हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
Advertisement