Advertisement

हॉलीवुड

मेरे साथ रेप हुआः स्याह सच को स्वीकारने वाले सेलेब्स

aajtak.in
  • 09 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST
  • 1/9

सेलेब्स की कामयाबी सबको आकर्षित करती हैं. उनके ग्लैमर और फेम के प्रति लोग पागलपन की हद तक दीवाने होते हैं. लेकिन उनके संघर्षों और मुश्किलों के बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है. यहां हम कुछ फेमस सेलेब्स की सूची पेश कर रहे हैं, जिन्होंने खुलकर अपने बीते हुए कल के स्याह पहलुओं को स्वीकारा. सफलता की राह कभी आसान नहीं होती. लेकिन इसकी कीमत?

लेडी गागा, ओप्रा विन्फ्रे, मैडोना, पामेला एंडरसन ने दिलेरी दिखाते हुए खुद से जुड़ी स्याह कहानियों को खोल कर रख दिया.

  • 2/9

लेडी गागा
लेडी गागा ने हाल ही में स्वीकारा कि 19 साल की उम्र में उनके साथ रेप हुआ. गागा ने रेडियो कार्यक्रम में होवार्ड स्टर्न को बताया कि उन्होंने 'स्वाइन' नाम से एक गीत लिखा, जो कि रेप के बारे में था. 28 साल की गागा ने कई चीजों के बारे में खुलासा करते हुए कहा, 'मुझे कई भयानक चीजों का सामना करना पड़ा और इन सबसे निपटने के लिए मेंटल, शारीरिक और भावनात्मक सर्जरी का सहारा लेना पड़ा.' सालों तक चले उपचार के बाद अब जाकर मैं हंस पा रही हूं. इसके साथ ही इन सबमें संगीत का अहम योगदान रहा.

गागा ने कहा कि उस समय मेरी उम्र 19 वर्ष थी और मैं कैथोलिक स्कूल में थी, जब यह सब कुछ हुआ. हालांकि गागा मानती है कि पिछले चार या पांच सालों के दौरान इस घटना ने उन्हें बहुत परेशान किया.

  • 3/9

शिया लाबीऊफ
शिया लाबीऊफ ने इसी साल की शुरूआत में दावा किया कि #IAMSORRY परफॉरमेंस के दौरान एक महिला ने उनके साथ रेप किया. 11 फरवरी से शुरू हुए कार्यक्रम के दौरान हॉलीवुड अभिनेता लांस एंजिल्स गैलरी में रहते थे. इस ऑर्ट शो के लिए अभिनेता ने पब्लिक को मिलने के लिए बुलाया, जहां वह छोटे से कमरे में चेहरे पर एक पेपर पहने हुए बैठे थे, जिस पर #I AM NOT FAMOUS ANYMORE लिखा था. अभिनेता का दावा है कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन उनका रेप हुआ.

अभिनेता ने लिखा, 'एक महिला अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ आई, जो कि घटना के दौरान कमरे के बाहर खड़ा रहा. महिला ने मेरे पैरों को फैलाया और मेरे कपड़े निकालने लगी. बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े थे, और वह बेतरतीब बालों और लिपस्टिक के साथ बाहर निकल गई. यह अच्छा नहीं था, ना मेरे लिए और ना ही उसके ब्वॉयफ्रेंड के लिए.'

Advertisement
  • 4/9

पामेला एंडरसन
एक चैरिटेबल कार्यक्रम में पामेला एंडरसन ने यौन शोषण से जुड़ी कहानी साझा की. पामेला ने कहा, 'मेरा बचपन बहुत बढ़िया नहीं रहा, माता-पिता के प्यार के बावजूद छह साल की उम्र से ही एक नौकरानी ने मेरा यौन उत्पीड़न किया.'

पामेला ने यह भी खुलासा किया कि महिला नौकरानी द्वारा 6 साल की उम्र में शोषण का शिकार होने के बाद, 12 साल की उम्र में उनका रेप और गैंगरेप हुआ.

  • 5/9

मैडोना
पॉप गायिकी की मल्लिका मैडोना ने खुलासा किया कि न्यूयॉर्क में उनके साथ चाकू की नोक पर रेप हुआ. इस समय वह गायिकी के क्षेत्र में संघर्ष कर रही थी. 55 साल की सिंगर ने हार्पर बाजार पत्रिका के लिए लिखे अपने गेस्ट कॉलम में इस सच से पर्दा उठाया.

  • 6/9

केटी प्राइस
ब्रिटिश मॉडल केटी प्राइस ने भी अपने बीते हुए कल के बारे में खुलासा किया. हॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा, 'एक अजनबी व्यक्ति ने सात वर्ष की उम्र में मेरे साथ रेप किया.' केटी ने यह खुलासा अनसेंसर्ड रेडियो स्टेशन फ्यूबर पर अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान किया.

Advertisement
  • 7/9

ओप्रा विन्फ्रे
विन्फ्रे ने खुलासा करते हुए कहा, 'नौ बरस की उम्र में मेरे साथ रेप हुआ और 10 से 14 बरस की उम्र तक लगातार यौन उत्पीड़न के साथ शारीरिक शोषण का शिकार होना पड़ा.'

  • 8/9

टेरी हैचर
अभिनेत्री टेरी हैचर ने स्वीकारा था कि पांच वर्ष की उम्र में उनके अंकल ने उनका यौन उत्पीड़न किया. हैचर इस मामले पर खुलकर सामने आईं और अपने अंकल के खिलाफ कानून का सहारा लिया. दोषी अंकल को 14 साल जेल की सजा हुई.

  • 9/9

केरी मैकगिलिस
1982 में 'टॉप गन' की अदाकारा केली मैकगिलिस के साथ चाकू की नोक पर दो मर्दों ने रेप किया, जो उनके घर में घुस आए थे.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement