Advertisement

हॉलीवुड

ग्लैमर, कंट्रोवर्सी के लिए मशहूर, जानें कौन है अरबप‍ति कर्दाशियां सिस्टर्स?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • 1/9

कर्दाशियां-जेनर फैमिली हॉलीवुड शोबिज का जाना-माना नाम है. दोनों ही परिवार बिलियन्स में कमाई करते हैं. कई मीडिया हाउसेस और वेबसाइट्स पर इस परिवार की कमाई को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं. कर्दाशियां सिस्टर्स के साथ उनके पति और बॉयफ्रेंड्स भी चर्चा में रहते हैं. 

  • 2/9

क्रिस जेनर पहले क्रिस कर्दाशियां थीं. फोर्ब्स के मुताबिक, इनकी नेट वर्थ 190 मिलियन डॉलर है. 'कीपिंग अप विद द कर्दाशियां' की यह एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. एक आइकॉनिक रियलिटी शो के एक लाख डॉलर चार्ज करती हैं. साल 2016 में क्रिस ने 11.5 मिलियन डॉलर कमाए थे. इन्होंने फोर्ब्स मैगजीन में साल 2018 में हायएस्ट पेड सेलिब्रिटीज में 84वे नंबर पर थीं.  

  • 3/9

घर में सबसे बड़ी कोर्टनी कर्दाशियां हैं. यह क्रिस जेनर और रॉबर्ट कर्दाशियां की बेटी हैं. इनकी नेट वर्थ की बात करें तो वह 35 मिलियन डॉलर है. सबसे ज्यादा पैसा रियलिटी शो से यह कमाती हैं. इसके बाद यह कई एंडॉर्समेंट्स भी करती नजर आती हैं. इनका खुद का एक लाइफस्टाइल ब्रैंड है और हाल ही में इन्होंने खुद की एक ई-कॉमर्स साइट भी लॉन्च की है. 

Advertisement
  • 4/9

इसके बाद आती हैं किम कर्दाशियां. अप्रैल 2021 के मुताबिक, इनकी नेट वर्थ एक बिलियन है. फोर्ब्स के अनुसार, किम ज्यादातर पैसा अपने ब्यूटी ब्रैंड केकेडब्ल्यू ब्यूटी कंपनी से कमाती हैं. इसके अलावा इनका एक क्लोदिंग ब्रैंड है, कई टीवी रियलिटी शोज करती हैं, एंडॉर्समेंट्स करती हैं और कई जगह इन्होंने छोटे-छोटे इंवेस्टमेंट्स किए हुए हैं.

  • 5/9

सबसे छोटी हैं क्लोई कर्दाशियां. इन तीनों बहनों का एक भाई भी है, जिसका नाम रॉब है. इनकी नेट वर्थ 40 मिलियन डॉलर है. क्लोई कई प्रोजेक्ट्स में इंवेस्ट कर चुकी हैं. गुड अमेरिकन डेनिम नाम से एक क्लोदिंग ब्रैंड है. इसके अलावा इन्होंने क्राइम सीरीज में भी इंवेस्टमेंट किए हुए हैं. साल 2016 में फॉर्ब्स ने इनकी नेट वर्थ 15 मिलियन डॉलर बताई थी. पांच साल में 40 मिलियन डॉलर हो गई है. 

  • 6/9

रॉबर्ट कर्दाशियां संग डिवोर्स के बाद क्रिस ने ब्रूस जेनर संग शादी रचाई. इनकी दो बेटियां हैं- केंडल जेनर और कायली जेनर. साल 2018 में केंडल जेनर की नेट वर्थ 18 मिलियन डॉलर थी, जोकि अब 46 मिलियन डॉलर हो गई है. यह पेशे से एक मॉडल हैं और कई ब्रैंड्स की स्पोक्सपर्सन. साल 2018 में यह दुनिया की हाइएस्ट पेड मॉडल बनी थीं. 

Advertisement
  • 7/9

कायली जेनर दुनिया की सबसे छोटी उम्र में बिलियनेयर बनने वाली महिला रहीं. साल 2019 में इनकी नेट वर्थ 700 मिलियन डॉलर सामने आई. कायली कॉस्मेटिक्स के नाम से एक ब्यूटी ब्रैंड है, जिसमें उनका 100 फीसदी शेयर है. जनवरी 2019 में इन्होंने कॉटी इन्क नामक कंपनी को अपने 51 प्रतिशत स्टेक बेच दिए, जिसके लिए उन्होंने 600 मिलियन डॉलर लिए. इनका 300 मिलियन डॉलर का स्टेक कंपनी में बचा है. बाकी का 400 मिलियन डॉलर इनका गाड़ियों, कैश, रियल एस्टेट और बाकी के इंवेस्टमेंट्स से आता है. 

  • 8/9

बता दें कि पांचों ही बहनें पेशे से मॉडल होने के साथ खुद की कंपनियां चला रही हैं. साथ ही इनकी कई ब्यूटी और क्लोदिंग ब्रैंड्स भी हैं. सोशल मीडिया पर पांचों बहनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सभी 20 सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट्स की लिस्ट में नाम शामिल करती हैं. 

  • 9/9

हाल ही में परिवार पर बनी वेब सीरीज, 'कीपिंग अप विद द कर्दाशियां' का आखिरी सीजन रिलीज हुआ है. यह साल 2007 से ऑनएयर होता आ रहा है. फैन्स इनके आखिरी सीजन को देखकर काफी एक्साइटेड हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement