अमेरिकन टीवी स्टार किम कर्दाशियां अक्सर अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन अब किम ने ऐसा बयान दे डाला है जिसे सुनकर हर कोई हैरान ही हो जाएगा. इसे किम का ताउम्र जवान दिखने का जुनून कहें या ब्यूटी ओब्सेशन, लेकिन किम का ये बयान आपको सोचने पर मजबूर जरूर कर देगा.
किम कर्दाशियां अपने ग्लैमर और ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए काफी कुछ करती हैं. हमेशा ही किम परफेक्ट बॉडी शेप में रहती हैं. किम ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में कहा अगर पॉटी खाने से जवां दिखते तो उसे खाने में उन्हें कोई हर्ज नहीं होता.
किम ने द न्यूयॉर्क टाइम्स से बातचीत में कहा- अगर आप मुझे कहते कि मैं जवान दिखूंगी और इसके लिए मुझे रोजाना पॉटी खानी पड़ेगी. तो शायद मैं खा भी लेती. अब किम का ये बयान सुनने के बाद आप भी हैरान हो गए ना?
किम कर्दाशियां एक सक्सेसफुल एंटरप्रन्योर भी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने नए स्किनकेयर ब्रांड SKKN का ऐलान किया है. किम की नई स्किनकेयर लाइन में 9 प्रोडक्ट रूटीन है. जिसमें क्लीनजर, टोनर, एक्सफोलिएटर, हाइलूरोनिक एसिड सीरम, फेसक्रीम, आई क्रीम, ऑइल ड्रॉप्स, नाइट ऑयल शामिल हैं.
किम कर्दाशियां सोशल मीडिया की हाईलाइट में रहती हैं. किम की खूबसूरती और परफेक्ट शेप के लोग दीवाने हैं. किम सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखरेने में कोई कसर नहीं छोड़तीं. किम को उनके फैशन सेंस के लिए लोग एडमायर करते हैं.
किम कर्दाशियां पिछले दिनों अपने मेट गाला लुक को लेकर चर्चा रही थीं. मेट गाला में किम ने Marilyn Monroe की आइकॉनिक ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में फिट होने के लिए किम ने 3 हफ्ते में 7 किलो वजन घटाया था. किम उस ड्रेस में स्टनिंग लगी थीं.
किम कर्दाशियां कॉमेडियन पीट डेविडसन को डेट कर रही हैं. पीट 28 साल के हैं और किम 40 साल की हैं. किम अपने एक्स हसबैंड कान्ये वेस्ट से अलग हो चुकी हैं. दोनों का रिश्ता टूटते हुए उनके बीच काफी विवाद हुआ. इस शादी से दोनों के 4 बच्चे हैं.
PHOTOS: Kim Kardashian Instagram