Advertisement

हॉलीवुड

सिल्वर ब्रा-स्किनटाइट लेगिंग में Kim Kardashian का गॉर्जियस लुक, वायरल हुईं Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • 1/8

हॉलीवुड सेलिब्रिटी किम कर्दाशियां अपने बोल्ड लुक्स से फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ाती रहती हैं. रियलिटी टीवी स्टार होने के साथ-साथ किम कर्दाशियां एक बिजनेसपर्सन भी हैं. वह SKIMS के नाम से अपने शेपवियर ब्रांड को चला रही हैं. ऐसे में किम ने मियामी में SKIMS की स्विम पॉप अप शॉप के लिए पहुंची थी. यहां उनका लुक देखने लायक था. 

  • 2/8

इस इवेंट में किम कर्दाशियां ने अपने आवरग्लास फिगर को खूब फ्लॉन्ट किया. किम ने इवेंट के लिए सिल्वर कलर के आउटफिट को चुना था. उन्होंने मैटेलिक सिल्वर ब्रा को पहना था. इस ब्रा के साथ उन्होंने मैचिंग स्किनटाइट लेगिंग को पहन था. 

  • 3/8

41 साल की किम कर्दाशियां का यह आउटफिट देखने लायक था. इस आउटफिट के साथ काफी यूनिक चश्मा लगाया था और क्लियर हील्स को पहना था. बालों को उन्होंने वेव्स में खुला छोड़ा था. 

Advertisement
  • 4/8

मेकअप की बात करें तो किम कर्दाशियां ने न्यूड मेकअप किया था. उन्होंने ब्रोंज स्मोकी आई लुक को अपनाया था. पिंक ब्लश और न्यूड लिपस्टिक से अपने लुक को पूरा किया था. फोटोग्राफर्स को उन्होंने कई अलग-अलग पोज भी दिए.  

  • 5/8

किम कर्दाशियां के साथ इस इवेंट में उनकी छोटी बहन क्लोई भी शामिल हुई थीं. क्लोई ने ब्लू कलर की मिनी ड्रेस पहनी थी. क्लोई के लुक के भी खूब चर्चे हो रहे हैं. 

  • 6/8

किम कर्दाशियां की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह इन दिनों एक्टर और कॉमेडियन पीट डेविडसन को डेट कर रही हैं. दोनों का रिश्ता काफी समय से चल रहा है. हालांकि, किम ने कुछ दिन पहले ही पीट की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने अफेयर को इंस्टा ऑफिशियल किया है.

Advertisement
  • 7/8

किम कर्दाशियां अपने पति कान्ये 'ये' वेस्ट से तलाक ले रही हैं. किम ने 2021 में तलाक की अर्जी को डाला था. लेकिन कान्ये उनसे तलाक लेने के लिए तैयार नहीं हैं. कान्ये पिछले काफी समय से पीट डेविडसन के पीछे पड़े हुए हैं. उनका कहना है कि किम अभी भी उनकी पत्नी है और पीट को किम के लायक नहीं हैं.

  • 8/8

फोटो सोर्स: गेटी इमेज

Advertisement
Advertisement