Advertisement

हॉलीवुड

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं काइली जेनर? फोटोज देख फैंस को मिला हिंट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • 1/8

यंग बिजनेस पर्सन और रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर ने हाल ही में अपना 24वां जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर काइली जेनर ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों के वायरल होने का कारण काइली का जन्मदिन होना नहीं बल्कि कुछ और है. 

  • 2/8

असल में तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स शक जता रहे हैं कि काइली जेनर प्रेग्नेंट हैं. और अपने बेबी बम्प को छुपाने की कोशिश कर रही हैं. 

  • 3/8

काइली जेनर की फोटोज में बेबी बम्प का हिंट मिल रहा है तो वहीं फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने ध्यान दिया कि काइली की पार्टी में शामिल हुए किसी भी शख्स ने फोटो इंटरनेट पर शेयर नहीं की है.

Advertisement
  • 4/8

ऐसे में काइली जेनर के फैंस यह मान रहे हैं कि वह अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को छुपा रही हैं. फैन ने कहा, 'काइली प्रेग्नेंट है. वह कभी अपने नेल्स को एक महीने के लिए एक जैसा नहीं रखती. उनका बेबी बम्प शो हो रहा है इसलिए वह फुल बॉडी फोटो शेयर नहीं कर रही.'

  • 5/8

बता दें कि काइली जेनर एक बेटी की मां हैं. उन्होंने बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर को साल 2018 में जन्म दिया था. काइली जेनर ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी को बेटी के जन्म तक छुपाकर रखा था. 

  • 6/8

स्टॉर्मी के पिता रैपर ट्रैविस स्कॉट हैं. ट्रैविस और काइली जेनर रिश्ते में थे. हालांकि बीच में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. लंबे समय बाद दोनों को दोबारा साथ देखा गया और उनकी रोमांटिक तस्वीरों को देख अंदाजा गया था कि अब सब ठीक हो गया और दोनों वापस रिश्ते में आ गए हैं.

Advertisement
  • 7/8

काइली जेनर दुनिया की सबसे यंग और अमीर बिजनेसपर्सन में से एक हैं. वह किम कर्दाशियां की छोटी बहन हैं. किम भी एंटरटेनमेंट और बिजनेस इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. 

  • 8/8

फोटो सोर्स: काइली जेनर ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement