Advertisement

हॉलीवुड

बेटी से शादी करने वाले इस डायरेक्टर पर दूसरी बेटी ने लगाया यौन शोषण का आरोप

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • 1/11

अच्छी इमेज बनाने में काफी समय लगता है लेक‍िन यह चुटकी में बिगड़ भी सकती है. ऐसा ही एक मामला चार बार के ऑस्कर विनर फिल्म डायरेक्टर वुडी एलेन को लेकर सामने आया है. चार बार ऑस्कर अवॉर्ड और 16 बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किए जाने वाले वुडी ने अपनी ही सौतेली बेटी Soon-Yi Previn से शादी की.  इतना ही नहीं, वुडी पर अपनी ही गोद ली हुई एक अन्य बेटी  Dylan Farrow के साथ यौन शोषण का भी आरोप लगा है जो कि उस वक्त महज सात साल की थी. आइए जानें वुडी एलेन पर लगे इन संगीन आरोपों का क्या है राज. 
 

  • 2/11

तस्वीर में Dylan Farrow (Credit: AP)

दरअसल, हाल ही में एचबीओ में डॉक्यूमेंट्री सीरीज Allen vs. Farrow आई थी. इसमें वुडी एलेन, मिया फैरो और उनकी बेटी Dylan Farrow  के बारे में दिखाया गया है. पिछले साल हॉलीवुड स्टार ड्रू बैरीमोर ने भी ऑस्कर विनर फिल्म निर्माता वुडी एलेन के साथ काम करने पर अफसोस जताया था. 

  • 3/11

अमेरिकन न्यूज साइट फॉक्स न्यूज के मुताबिक पिछले साल ड्रू के टॉक शो 'The Drew Barrymore Show' में बतौर गेस्ट आईं Dylan Farrow ने बेहद गंभीर खुलासा किया था. Dylan ने कहा था कि उनके पिता चार बार ऑस्कर विनर वुडी एलेन ने बचपन में उनका यौन शोषण किया था. इस खुलासे के बाद ड्रू ने वुडी के साथ किए काम पर पछतावा जाह‍िर किया. 

Advertisement
  • 4/11

ये है पूरा मामला 

1980 में वुडी और मिया रिलेशन में थे. सालों तक साथ काम करने के बाद 1992 में अचानक वुडी ने Soon-Yi Previn के साथ रोमांट‍िक रिलेशन में होने की बात सार्वजन‍िक की जो कि उनकी सौतेली बेटी और उनसे 35 साल छोटी है. खास बात ये है कि Soon-Yi, मिया की गोद ली हुई बेटी है, जो उन्होंने अपने पहले रिलेशनश‍िप में रहने के दौरान लिया था. वुडी के इस ऐलान के पांच साल बाद वुडी ने Soon-Yi से शादी कर ली. 

  • 5/11

Soon-Yi ने कई दफा यह कहा है कि उनकी मां मिया और वुडी एलेन भले ही रिलेशनश‍िप में थे, पर वुडी कभी उनके लिए पिता नहीं थे. उन दोनों के बीच कभी बाप-बेटी जैसे संबंध नहीं थे. ऐसे में उनके साथ प्यार और शादी जैसे रिश्ते में बंधना, Soon-Yi के लिए बड़ी बात नहीं थी. 

  • 6/11

मिया को अपने पार्टनर वुडी और अपनी गोद ली हुई बेटी Soon-Yi के बारे में तब पता चला, जब उन्होंनें वुडी के घर में बेटी की न्यूड तस्वीरें पाई. ये सब पता चलने के बाद मिया ने तुरंत वुडी से अपने रिश्ते तोड़ लिए. 
 

Advertisement
  • 7/11

वुडी एलेन और Soon-Yi का कहना है कि उन्होंने अपने दिल की बात सुनी और वही किया. हर कोई अपने-अपने नजर‍िए से उन्हें देखता है. मिया के लिए यह झटका अभी और भी बढ़ने वाला था. आठ महीने बाद वुडी का एक और स्कैंडल सामने आया.
 

  • 8/11

मिया और वुडी की गोद ली हुई बेटी  Dylan Farrow ने अपने प‍िता वुडी पर यौन शोषण का आरोप लगाया. उस वक्त Dylan महज सात साल की थी. असल में वुडी और मिया जब रिलेशन में थे, तब 1985 में उन्होंने भी एक बेटी गोद ली थी जिसका नाम है Dylan Farrow.     

  • 9/11

Dylan के आरोपों पर वुडी ने दावा किया था कि मिया ने ही उसे ऐसा कहने के लिए उकसाया है. वुडी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मिया ने Dylan को भड़काया और Soon-Yi  के साथ हुए रिश्ते के कारण, अब वह वुडी के ख‍िलाफ यह प्लान कर रही है. 

Advertisement
  • 10/11

द कनेक्ट‍िकट स्टेट अटॉर्नी ने मामले की तहकीकात की पर वुडी के ख‍िलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया. उन्होंने चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज क्लीन‍िक ऑफ येल को यह केस सौंप दिया जिन्हें यौन शोषण का कोई सबूत नहीं मिला, जिसे बाद में मिया फैरो की साज‍िश ठहराया गया. 

  • 11/11

अदालत में वुडी पर यौन शोषण की बात साबित नहीं होने के बावजूद, उन्होंने अपने तीनों बच्चों की कस्टडी खो दी. वुडी और मिया ने एक बेटा मोसेज और बेटी Dylan को गोद लिया था, इसके अलावा दोनों का एक बायलॉज‍िकल बच्चा सैचल भी है. वुडी को मोसेज और सैचल से मिलने की अनुमत‍ि तो मिल गई पर Dylan अभी भी दावा करती है कि उसके पिता वुडी ने उसका शोषण किया है. 

All Photos: Getty Images 

Advertisement
Advertisement