Advertisement

हॉलीवुड

Pamela Anderson: पांचवें पति से तलाक लेने जा रही बिग बॉस कंटेस्टेंट, जानें क्यों टूटी शादियां

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • 1/9

अमेरि‍कन एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने अपने पांचवे पति Dan Hayhurst से अलग होने का फैसला कर लिया है. पामेला ने डैन से तलाक की अर्जी कोर्ट में डाल दी है. यह शादी महज 13 महीने ही चली. 54 साल की पामेला एंडरसन ने दिसंबर 2020 में अपने बॉडीगॉर्ड Dan Hayhurst से शादी रचाई थी. लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग होने जा रहे हैं. 

(पामेला और उनके पांचवे पति डैन)

  • 2/9

यह पहली बार नहीं है जब पामेला एंडरसन कम समय में अपने पति से तलाक ले रही हों. पामेला एंडरसन अभी तक पांच बार शादियां कर चुकी हैं और उनकी कोई भी शादी सफल नहीं रही है. पिछले ही साल पामेला ने डैन से मिलने और शादी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि डैन ही वो शख्स हैं, जिनके साथ वह रहना चाहती हैं. लेकिन अब दोनों अलग हो रहे हैं. 

  • 3/9

साल 1995 में ड्रमर टॉमी ली को जानने के महज 4 दिन बाद ही पामेला एंडरसन ने उनसे शादी कर ली थी. इस शादी को पामेला ने बीच पर बिकिनी पहनकर किया था. टॉमी और पामेला को इस शादी से दो बेटे हुए. टॉमी पर पामेला के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था. पामेला के साथ मारपीट के चलते उन्हें छह महीने के लिए जेल की सजा भी सुनाई गई थी. साल 1998 में ये शादी खत्म हो गई थी.

(पामेला एंडरसन और उनके पहले पति टॉमी ली)

Advertisement
  • 4/9

टॉमी ली से डिवोर्स के बाद पामेला ने मॉडल Marcus Schenkenberg से सगाई की थी. ये सगाई 2001 में टूट गई थी. इसके बाद पामेला ने किड रॉक से सगाई की. फिर 2003 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. 2006 में पामेला ने ऐलान किया कि वह किड रॉक से शादी कर रही हैं. 29 जुलाई 2006 को एक यॉट पर पामेला और किड रॉक ने शादी की थी. 

(पामेला एंडरसन और उनके दूसरे पति किड रॉक उर्फ रॉबर्ट जेम्स रिची)

  • 5/9

लेकिन सेंट ट्रोपे में हुई ये शादी महज एक साल ही चली. नवंबर 2006 में खबर आई थी कि पामेला एंडरसन का मिसकैरिज हो गया है. तब वह अपनी फिल्म ब्लॉन्ड एंड ब्लॉन्डर की शूटिंग कर रही थीं. इसके बाद 17 दिन बाद पामेला ने किड रॉक से तलाक की अर्जी दायर कर दी. बताया गया था कि यह कदम किड रॉक के गुस्से के बाद उठाया गया था. वह फिल्म बोरत में पामेला को देखकर नाराज हुए थे. साल 2007 में यह तलाक फाइनल हुआ था. 

  • 6/9

सितम्बर 2007 में पामेला एंडरसन ने एक टॉक शो पर बताया था कि उन्होंने सगाई कर ली है. अक्टूबर 2007 में उन्होंने प्रोड्यूसर रिक सालोमोन से शादी कर ली थी. दिसंबर में दोनों अलग हुए और फरवरी 2008 में पामेला ने इस शादी को रद्द करने की दरख्वास्त कोर्ट से की थी. उन्होंने इस शादी को फ्रॉड बताया था.

(पामेला एंडरसन और उनके तीसरे पति रिक सालोमोन)

Advertisement
  • 7/9

2013 में पामेला एंडरसन ने उसी टॉक शो में कहा कि रिक सालोमोन और वह 'फ्रेंड्स विद बेनिफिट' थे. साल 2014 में पामेला ने ऐलान किया कि उन्होंने फिर से रिक सालोमोन से शादी कर ली है. फिर फरवरी 2015 में उन्होंने रिक से तलाक की अर्जी डाली और अप्रैल में दोनों का तलाक फाइनल हो गया था. 

  • 8/9

2017 से लेकर 2019 तक पामेला एंडरसन ने फ्रेंच फुटबॉलर आदिल रामी को डेट किया था. जनवरी 2020 में उन्होंने प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स से शादी कर ली थी. दोनों की उम्र के बीच 22 साल का फर्क था. एक महीने बाद फरवरी में पामेला और जॉन अलग हो गए. पामेला ने कहा कि उन्होंने कभी कानूनी रूप से जॉन से शादी की ही नहीं थी. 

(पामेला एंडरसन और उनके चौथे पति जॉन पीटर्स)

  • 9/9

जॉन पीटर्स और पामेला एंडरसन की पहली मुलाकात 80 के दशक में हुई थी. जब पामेला महज 19 साल की थीं. 2017 में दिए एक इंटरव्यू में जॉन ने बताया था कि उन्होंने पामेला को तब शादी के लिए पूछा था और एक्ट्रेस ने मना कर दिया था. वजह दोनों की उम्र में 22 साल का फासला था. दिसंबर 2020 में पामेला ने अपने बॉडीगार्ड Dan Hayhurst से शादी और अब दोनों अलग हो रहे हैं. 

आपको बता दें पामेला बिग बॉस सीजन 4 का हिस्सा भी रही हैं. इसलिए इंडिया में भी उनके कई फैन आज भी हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement