हॉलीवुड की रियलिटी टीवी स्टार ओलिविया बोवेन इन दिनों अपने पति एलेक्स के साथ बेबीमून मना रही हैं. कपल स्पेन के Tenerife में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है. अब प्रेग्नेंट ओलिविया ने अपने पति को Kiss करते हुए फोटो शेयर की हैं.
ओलिविया बोवेन अपने बेबीमून में पति एलेक्स संग रोमांटिक टाइम बिता रही हैं. अपने इस वेकेशन की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर वह फैंस को अपने बेबीमून तस्वीरों से जला भी रही हैं. अब ओलिविया और एलेक्स को बेहद सेक्सी अंदाज में देखा गया है.
ओलिविया बोवेन ने इंस्टाग्राम पर पति एलेक्स को Kiss करते हुए फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में ओलिविया और एलेक्स पूल में हैं. एलेक्स,ओलिविया के बेबी बंप के साथ भी पोज कर रहे हैं. दोनों की यह फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं.
फोटो में मस्ती करतीं ओलिविया बोवेन ब्लू बिकिनी में नजर आ रही हैं. वहीं एलेक्स शर्टलेस पूल में खड़े हैं. कपल अपने टैटू को भी फ्लॉन्ट कर रहा है. दोनों ने धूप से बचने के लिए आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है.
अपनी किसिंग फोटोज को शेयर करते हुए ओलिविया बोवेन ने कैप्शन लिखा, 'हमेशा मेरे. आखिरी फोटो सेल्फ टाइमर से फोटो खींचने की असलियत बताती है.' ओलिविया और एलेक्स की फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.
ओलिविया बोवेन ने न्यू इयर्स डे पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. उन्होंने अपनी ढेरों फोटोज शेयर की थीं. इसके साथ उन्होंने एक बच्चे के जूते की फोटो भी शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था- हैप्पी न्यू बेबी बोवेन.
अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए ओलिविया बोवेन ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वह मां बनने के लिए उत्साहित हैं. ओलिविया ने कहा, 'मैं मां बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं. आज भी इसके बारे में बात करते हुए विश्वास नहीं होता है. लेकिन हम दोनों ही अपनी जिंदगी के अगले पड़ाव का इंतजार नहीं कर सकते.'
एलेक्स के बारे में बात करते हुए ओलिविया ने कहा था, 'एलेक्स बेस्ट पिता साबित होने वाले हैं. वह बहुत परवाह करने वाले इंसान हैं. दयालु हैं. और उनका दिल भी बहुत बड़ा है.'
फोटो सोर्स: ओलिविया बोवेन ऑफिशियल इंस्टाग्राम