एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस समय अपनी नई बुक अनफिनिश्ड की वजह से खबरों में चल रही हैं. उस बुक में एक्ट्रेस ने कई ऐसे खुलासे किए हैं जो शायद ही पहले सामने आए हों. अब इन खुलासों की लिस्ट लंबी करने के लिए प्रियंका की मैनेजर भी आगे आई हैं.
बॉलीवुड में तो प्रियंका ने काफी नाम कमाया ही है, लेकिन हॉलीवुड में उनका सफर Anjula Acharia ने शुरू करवाया था. उन्हीं की वजह से प्रियंका को हॉलीवुड में बड़े प्रोजेक्ट मिलने शुरू हुए.
लेकिनु अनजुला की माने तो जब वे प्रियंका का हॉलीवुड में आगाज करवाने जा रही थीं, उस समय कई बॉलीवुड सेलेब्स की उनको लेकर अच्छी राय नहीं थी. कई बड़े सेलेब्स उनको लेकर निगेटिव कहते थे.
अनजुला ने एक न्यूज पोर्टल को कहा है- जब मैंने पहली बार प्रियंका को साइन किया था, तब इंडिया में रिस्पॉन्स ज्यादा पॉजिटिव नहीं था. जब न्यूयॉर्क में मनीष गोयल के घर डिनर पार्टी थी, तब वहां पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स आए थे.
वे आगे बताती हैं- वो तमाम सेलेब्स प्रियंका को लेकर काफी निगेटिव थे.वे कह रहे थे कि प्रियंका कभी काम नहीं करेंगी. मैं क्यों अपना टाइम वेस्ट कर रही हूं.
अनजुला की माने तो उन्हें इन बातों से काफी तकलीफ हुई थी. वे सोचने पर मजबूर हो रही थीं कि क्या वे अपना टाइम खराब कर रही हैं. लेकिन उन्हें प्रियंका पर पूरा भरोसा था. वे उनमें बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने का दमखम देखती थीं.
अब इतने सालों बाद जब प्रियंका के करियर पर नजर डाली जाए,तो पता चलता है कि इंडिया की देसी गर्ल ने हॉलीवुड में भी अपना खूब नाम कमा लिया है. आज प्रियंका एक ग्लोबल आइकन बन गई हैं.
Photo Credit- Priyanka Instagram