रियल हाउसवाइफ्स ऑफ एटलांटा (RHOA) फेम मार्लो हैंपटन (Marlo Hampton) ने अपने न्यूड इल्यूजन ड्रेस से फैंस में खलबली मचा दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस ड्रेस को पहनकर फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं जो कि सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल है.
46 वर्षीय मार्लो की यह ड्रेस डिजाइनर Lotta Volkova X John Paul Gaultier की है. इस बॉडी हगिंग ड्रेस में मार्लो ने लोगों को अपने न्यूड होने का चकमा दिया है.
स्किन टोन कलर की इस ड्रेस को देख कोई भी शख्स इसे पहनने वाली व्यक्ति को न्यूड समझने का धोखा खा सकता है. ड्रेस के फ्रंट साइड पर ब्रेस्ट प्रिंट बने हैं. वहीं इसपर नाभि समेत दूसरे प्राइवेट बॉडी पार्ट्स भी शेप समेत नेचुरल कलर में प्रिंट किए गए हैं.
लोगों को चकमा देने वाले इस डिजाइनर इल्यूजन न्यूड ड्रेस की कीमत भी लोगों को हैरान कर देगी. यह 680 यूएस डॉलर्स का है जो कि भारतीय करेंसी के मुताबिक 53,691 रुपये होते हैं. तो इस इल्यूजन ड्रेस को खरीदने के लिए आपको भी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
मार्लो की इन फोटोज पर कई लोगों ने उनकी तारीफ की है तो कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की है. एक यूजर ने लिखा- 'ये ड्रेस कूल है लेकिन नीचे जो कलर है उसे ऊपर रखना चाहिए था.' किसी ने उन्हें आइकॉनिक तो किसी ने उन्हें फैशन गर्ल कहकर तारीफ की है.
मार्लो ने इस ड्रेस के साथ कमाल का मेकअप किया है. उन्होंने कर्ल्ड हेयर, गोल्डेन हूप ईयरिंग्स, मैचिंग ब्रेसलेट, आईलैसेज और न्यूड लिप ग्लॉस से अपने मेकअप को कंप्लीट किया है.
उन्होंने होटल से बाहर निकलते हुए अपना एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. होटल से निकलने के बाद वे क्लब जाती हैं जहां वे जमकर डांस करती हैं.
मार्लो को अपने इस लुक के लिए कुछ लोगों ने क्रिटिसाइज भी किया है. एक यूजर ने उनकी ड्रेस को टेस्टलेस बताया है.
Photos: Facebook