Advertisement

हॉलीवुड

Olympics 2020: गोल्ड जीतने वाले खि‍लाड़ी Tom Daley ने बुना स्वेटर, अनुष्का हुईं इम्प्रेस

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • 1/8

टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में टॉम डेली ने गोल्ड जीता है. इसके साथ ही इन्हें एक चीज के लिए और जाना-पहचाना जाएगा. वह यह कि जापान में टॉम को स्वेटर बुनते देखा गया, इस दौरान की उनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. 

  • 2/8

बता दें कि टॉम डेली ग्रेट ब्रिटन टीम से बतौर डाइवर ओलंपिक में शामिल हुए. यह चौथी बार ओलंपिक्स में आए हैं. 26 जुलाई को इन्होंने 10 मीटर की सिंक्रनाइज्ड डाइविंग कॉम्पिटीशन में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. साल 2008 में टॉम ने बीजिंग के ओलंपिक्स में डेब्यू किया था. पिछले 13 साल से यह गोल्ड जीतने का प्रयास कर रहे थे. 

  • 3/8

इसके बाद टॉम गोल्ड जीत जाने के छह दिन बाद फिर सुर्खियों में आए. रविवार को वुमन तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड फाइनल के दौरान टॉम स्टैंड्स पर बैठे स्वेटर बुनते नजर आए. 

Advertisement
  • 4/8

बाद में टॉम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए बताया था कि वह अपने दोस्त के फ्रेंच बुलडॉग के लिए यह स्वेटर बुन रहे हैं. इसके कुछ दिन बाद टॉम स्टैंड्स पर स्वेटर को बुनते और उसे पूरा करने की कोशिश करते नजर आए. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी टॉम की यह पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. 

  • 5/8

इस गुरुवार टॉम ने स्वेटर पूरा करने के बाद उसकी एक झलक दिखाई. पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "जब मैं टोक्यो के लिए आया, मैं कुछ ऐसा बनाना चाहता था जो मुझे भविष्य में ओलंपिक्स की याद दिलाए. मैंने एक पैटर्न पर कलर वर्क किया जो होने वाले इस गेम की हर चीज के बारे में याद दिलाए."

  • 6/8

टॉम ने आगे लिखा कि स्वेटर के पीछे मैंने क्लासिक जीबी (ग्रेट ब्रिटन) का लोगो बनाया. कंधों पर मैंने फ्लैग बनाया और उस पर जीआरबी लिखा. 

Advertisement
  • 7/8

टॉम लिखते हैं कि फ्रंट के लिए मैं कुछ सिंपल रखना चाहता था, ऐसे में मैंने टोक्यो को जापानी भाषा में लिखने की कोशिश की. बता दें कि टॉम के इंस्टाग्राम पेज पर अब मिलियन्स की तादाद में फॉलोअर्स हैं. 

  • 8/8

डेली का कहना है कि मैं इस मौके का फायदा उठाते हुए कुछ पैसा इकट्ठा करना चाहता था, जोकि द ब्रेन ट्यूमर चैरिटी के लिए है. यह मेरे पिता रॉबर्ट की याद में मैंने किया है. वैसे स्वेटर बुनने से उनका स्ट्रेस लेवल भी कम होता है. इसलिए वो हमेशा खेल के दौरान ब्रेक में स्वेटर बुनते नजर आते हैं. 

Advertisement
Advertisement