हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अपनी मेगा बजट फिल्म Mission Impossible 7 पर काम कर रहे हैं. एक्टर इस समय ब्रिटेन में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. कोरोना की वजह से टॉम की ये फिल्म कई बार पोस्टपोन हो चुकी है.
टॉम ने कोरोना काल में सभी सावधानियों का काफी ध्यान रखा है. वे सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग भी मैंटेन करवाते हैं और वे सभी का मास्क पहनना भी अनिवार्य रखते हैं.
लेकिन अब टॉम क्रूज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. वे अपने Mission Impossible के क्रू मेंबर पर बुरी तरह बरस गए हैं. उन्होंने उस मेंबर को नौकरी से निकालने की धमकी भी दे दी.
दरअसल, बताया जा रहा है कि Mission Impossible के सेट पर दो क्रू मेंबर काफी करीब खड़े थे. दोनों किसी मॉनिटर पर कुछ देख रहे थे. बस ये देख टॉम क्रूज अपना आपा खो बैठे.
उन्होंने उन दोनों क्रू मेंबर की जमकर क्लास लगाई. वे कहते सुनाई दे रहे हैं- हमें गोल्ड स्टैंडर्ड कहा जाता है. हमारी वजह से वे फिर हॉलीवुड फिल्में बना रहे हैं. उन्हें हम पर विश्वास है. मेरी रोज बीमा कंपनियों से बात होती है, निर्माताओं से मिलता हूं, सभी चाहते हैं कि हम उनकी फिल्में बनाएं. हम हजारों नौकरिया बना रहे हैं, आगे से कभी ऐसा मैं देख नहीं लूं.
टॉम क्रूज का गुस्सा यहीं शांत नहीं होता है. उन्हें अपने किसी भी टीम मेंबर से सॉरी नहीं चाहिए. वे सीधे उन्हें नौकरी से निकालने की बात कह रहे हैं. टॉम कहते हैं- मुझे तुम्हारी माफी नहीं चाहिए. जो मैं चाहता हूं, अगर वैसा नहीं होता है तो तुम बाहर हो. हम ये फिल्म बंद नहीं करने वाले हैं. अगर दोबारा ऐसा हुआ, तो खैर नहीं.
मालूम हो कि टॉम क्रूज को इतना गुस्सा इसलिए आ रहा है क्योंकि उनकी इस फिल्म पर कोरोना का काफी असर पड़ा है. हाल ही में जब वे इटली में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और शूटिंग रोकनी पड़ गई थी.
ऐसे में अब अपने किसी भी क्रू मेंबर की गलती की वजह से वे Mission Impossible की शूटिंग नहीं रोकना चाहते हैं. वे अब इस फिल्म को जल्द से जल्द खत्म कर रिलीज करना चाहते हैं.
Credit- Tom Cruise Instagram