Advertisement

हॉलीवुड

'Catwoman' Zoe Kravitz ने करवाया बेडरूम फोटोशूट, 'Batman' Robert Pattinson संग दिखी स्टीमी केमिस्ट्री

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • 1/8

हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन की फिल्म 'द बैटमैन' के चर्चे दुनियाभर में हो रहे हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस Zoe Kravitz ने कैटवुमन का किरदार निभाया है. कैटवुमन, डीसी के सबसे सेक्सी कैरेक्टर्स में से एक हैं. हॉलीवुड में कई पॉपुलर एक्ट्रेसेज ने इस रोल को निभाया है, लेकिन Zoe Kravitz की बात ही कुछ और है. 

  • 2/8

कैटवुमन के रोल में अपने सेंसुअस अंदाज और 'बैटमैन' रॉबर्ट पैटिनसन के साथ Zoe Kravitz की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई है. अब Zoe Kravitz ने इस केमिस्ट्री में बोल्डनेस का तड़का भी लगवा दिया है. Zoe Kravitz ने वंडरलैंड मैगजीन के लिए बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया है. 

  • 3/8

Zoe Kravitz ने मैगजीन के साथ बैडरूम शूट करवाया है. इस फोटोशूट में 33 साल की Zoe Kravitz को 35 साल के रॉबर्ट के साथ स्टीमी अंदाज में देखा जा सकता है. दोनों एक दूसरे की नजरों में खोए नजर आ रहे हैं. Zoe Kravitz ने इस फोटोशूट के लिए एक चादर के अलावा कुछ नहीं पहना है.

Advertisement
  • 4/8

चादर में लिपटी Zoe Kravitz और एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन की केमिस्ट्री और सेक्स अपील तस्वीरों में देखने लायक है. तस्वीरों में Zoe Kravitz अपने टैटू को भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. स्मोकी आई मेकअप, न्यूड लिप्स और स्लिक बैक हेयर स्टाइल के साथ Zoe Kravitz हॉटनेस क्वोशेंट को बढ़ा रही हैं.

  • 5/8

इससे पहले Zoe Kravitz ने Elle मैगजीन के साथ जबरदस्त शूट करवाया था. अभी अपने फोटोशूट्स में Zoe Kravitz भले ही बेहद कॉन्फिडेंट लग रही हैं, लेकिन उन्होंने इंटरव्यू में बताया है कि पहले ऐसा नहीं था. Zoe ने कहा कि पहले उन्हें खुद पर भरोसा नहीं था और वह खुद को आउटसाइडर की तरह देखती थीं. 

  • 6/8

Zoe Kravitz, एक्ट्रेस Lisa Bonet और सिंगर Lenny Kravitz की बेटी हैं. Zoe ने कहा, 'मैं ऐसे पेरेंट्स के साथ बड़ी हुई हूं जिन्हें दुनिया जानती है. साथ ही मैं ज्यादातर श्वेत लोगों के बीच रही हूं. वहां लोग मेरे बालों को छूना चाहते थे. हमारे घर में झांकते थे, ये जानने के लिए कि मेरे माता-पिता ने क्या पहना है या वह क्या कर रहे हैं. ऐसे में मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि मैं स्कूल में बच्चों के बीच फिट बैठती हूं.'

Advertisement
  • 7/8

लेकिन इस एक्सपीरियंस ने Zoe Kravitz को जिंदगी में शक्तिशाली बनाया है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जो लोग दूसरों के बीच फिट नहीं बैठते वो अपने तरीके से दूसरों से आगे होते हैं. क्योंकि हमें कैसा होना चाहिए इस बात पर अटके हुए नहीं रहते हैं. जो आजकल का ट्रेंड बन गया है.' 

  • 8/8

फोटो सोर्स: @zoeisabellakravitz / Zoë Kravitz Fanpage / इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement