Advertisement

Avatar 2 ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर किया धुआंधार कलेक्शन, 3 दिन में कमाए 150 करोड़

हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'अवतार 2' का इंडिया में जबरदस्त क्रेज चल रहा है. कई जगह थिएटर्स में फिल्म के शो खूब भरे हुए चल रहे हैं. इस क्रेज का फायदा फिल्म की कमाई पर नजर आ रहा है. 'अवतार 2' ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग के साथ शुरुआत की थी. फिल्म का फर्स्ट वीकेंड भी जोरदार बीता है.

अवतार 2 अवतार 2
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

जेम्स कैमरन का शानदार सिनेमेटिक वर्ल्ड पंडोरा थिएटर्स में जनता को खूब पसंद आ रहा है. 13 साल के इंतजार के बाद, शुक्रवार को फाइनली 'अवतार' का सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' थिएटर्स में पहुंच गया. पहली बार 2009 में पंडोरा का अद्भुत संसार देखने वाली जनता, एक बार फिर से इस चमत्कारी दुनिया का पूरा मजा ले रही है. 

Advertisement

डायरेक्टर जेम्स कैमरन की बनाई 'अवतार' पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म है. अब लोगों को उम्मीद है कि 'अवतार 2' से जेम्स अपना ही रिकॉर्ड और बेहतर करने वाले हैं. इंडिया में 'अवतार' उन शुरूआती फिल्मों में से थी जिनमें जनता ने पूरी तरह ग्राफिक्स से तैयार हुआ एक अनोखा संसार देखा. 'अवतार 2' का क्रेज भी दर्शकों में खूब नजर आ रहा है. इसका फायदा फिल्म को पहले ही दिन से मिला और शुक्रवार को इंडिया में फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 41 करोड़ रुपये रहा. अब 'अवतार 2' के पहले वीकेंड में कमाई के आंकड़े आने लगे हैं और इन्हें शानदार से कम नहीं कहा जा सकता. 

रविवार को 'अवतार 2' की कमाई 
बॉक्स ऑफिस से आ रहे शुरूआती आंकड़े बता रहे हैं कि तीसरे दिन यानी रविवार को 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' ने 46 करोड़ से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फाइनल आंकड़े आने तक 'अवतार 2' की कमाई 47 से 49 करोड़ रुपये के बीच पहुंच सकती है. शनिवार को फिल्म ने 45 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. रविवार की कमाई जोड़ने के बाद 'अवतार 2' का पहले 3 दिन का कलेक्शन कम से कम 133 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगा. 

Advertisement

3 दिन में 150 करोड़ पार ग्रॉस कलेक्शन 
ग्रॉस कलेक्शन यानी सिर्फ टिकट से हुई कमाई की बात करें तो 'अवतार 2' ने पहले दो ही दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन पहले ही वीकेंड में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. 

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो पहले वीकेंड में 'अवतार 2' का कलेक्शन 450 मिलियन डॉलर के करीब होने वाला है. बहुत से देशों में अभी भी रविवार ही है और फाइनल क्लोजिंग के आंकड़े आने पर फिल्म का कलेक्शन 450 मिलियन डॉलर के पार जाने की भी उम्मीद है. 

'अवतार: द वे ऑफ वाटर' दुनिया भर में बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. 2009 में आई 'अवतार' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 बिलियन डॉलर के बहुत करीब पहुंच गया था. डायरेक्टर जेम्स कैमरन ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि 'अवतार 2' को बॉक्स ऑफिस पर 'ब्रेक-इवन' के लिए 2 बिलियन डॉलर है. यानी 2 बिलियन डॉलर की कमाई के बाद फिल्म जो कमाएगी, वो इसे हिट होने की तरफ ले जाएगा.

दुनिया भर के फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स को 'अवतार 2' से कम से कम 4 बिलियन डॉलर के कलेक्शन की उम्मीद है. अब देखना है कि जेम्स कैमरन ने 'अवतार' से जो कमाल किया था, उसे 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' दोहरा पाती है या नहीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement