Advertisement

बप्पी लाहिड़ी ने मारी हॉलीवुड में एंट्री

गायक बप्पी लाहिड़ी ने हॉलीवुड में एंट्री मार ली है. उन्होंने एनिमेटेड फिल्म 'मोआना' के लिए एक गाना गाया है.

बप्पी लाहिड़ी बप्पी लाहिड़ी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

गायक और कंपोजर बप्पी लाहिड़ी ने डिजनी की अगली एडवेंचर एनिमेटेड फिल्म 'मोआना' के लिए 'सोना' (गोल्ड) गाना गाया है. बप्पी ने फिल्म के केरेक्टर टैमटोआ, जो केकड़ा है उसके डायलॉग्स भी बोले हैं.

डिजनी इंडिया की वाइस-प्रेसिडेंट अमृता पांडे ने कहा, 'हम जानते हैं कि ऑडियंस उन फिल्मों को पसंद करती है जिनसे वो कनेक्ट करती है. 'जंगल बुक ' का गाना बहुत फेमस हुआ था और 'मोआना' के साथ भी हम कुछ ऐसा ही चाहते थे. बप्पी दा आवाज देकर और गाना गाकर बहुत खुश थे. बप्पी दा के फैंस सभी उम्र के हैं. उनकी आवाज केरेक्ट पर एकदम फिट बैठती है.'

Advertisement

यह फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज होगी.

देखें यह गाना:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement