Advertisement

देखिए दीपिका पादुकोण संग हॉलीवुड एक्टर विन डीजल का देसी लुक

हॉलीवुड एक्टर विन डीजल को तो एक्शन करते आपने कई बार देखा होगा लेकिन सब्यसाची मुखर्जी के कपड़ों में विन का देसी लुक आज से पहले आपने कभी नहीं देखा होगा.

दीपिका पादुकोण और विन डीजल दीपिका पादुकोण और विन डीजल
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के कपड़े पहनना आम बात है. दीपिका पादुकोण ने भी कई बार सब्यसाची के डिजाइन किए कपड़े पहने होंगे लेकिन क्या आप हॉलीवुड एक्टर विन डीजल को सब्यसाची के ट्रेडिशनल कपड़ों में देखने की कल्पना कर सकते हैं.

जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है. सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका पादुकोण और विन डीजल की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. बता दें, दीपिका, विन डीजल के साथ 'XXX:रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से हॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं.

Advertisement

फिलहाल इस फोटो से यह समझ नहीं आ रहा कि दोनों ने यह ड्रेस फिल्म में पहना है या किसी फोटो शूट के लिए. 'XXX:रिटर्न ऑफ जेंडर केज', XXX फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म है. यह फिल्म 20 जनवरी 2017 को रिलीज होगी.

इस फिल्म को लेकर लोगों में अभी से बहुत क्रेज है. फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट से बहुत सी तस्वीरें सामने आती रही हैं. कहना गलत ना होगा कि इस तस्वीर में विन एकदम देसी नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement