Advertisement

'बैड मॉम्स' की एक्ट्रेस के नाम का रूस में निकला गलत मतलब, पोस्टर पर लगा बैन

सितंबर को रशिया में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'बैड मॉम्स' के पोस्टर पर इसलिए बैन लगा दिया गया है क्योंकि फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम का रूसी भाषा में ओरल सेक्स मतलब निकल रहा है.

बैड मॉम्स बैड मॉम्स
पूजा बजाज/IANS
  • मॉस्को,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

मिला कुनिस स्टारर फिल्म 'बैड मॉम्स' रूस में मुश्किल में पड़ गई है, क्योंकि इस एक्ट्रेस के आखिरी नाम का यहां कुछ और मतलब निकलता है. एक हॉलीबुड वेबसाइट के मुताबिक, सेंट पीटर्सबर्ग की एड एजेंसी ने इस फिल्म के पोस्टर लगाने से मना कर दिया, क्योंकि इसके पोस्टर पर लिखी उस बात का यहां सेक्स से संबंधि‍त कोई मतलब निकल रहा है. इसमें लिखा गया है, 'क्या आप कुछ कुनिस चाहते हैं?'

Advertisement

कहा जा रहा है कि एड एजेंसी इसमें लिखे गए शब्द 'कुनिस' से परेशान है, जोकि फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम का आखिरी हिस्सा है. रूसी भाषा में कुनिस का मतलब 'ओरल सेक्स' होता है. रूस में इस फिल्म की डिस्ट्रीब्यूटर वोल्गा ने इस खबर पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

कंजरवेटिव पार्टी के सेंट पीटर्सबर्ग के विधायक विटाले मिलीनोव ने एड एजेंसी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने 'शहर की इज्जत बचा ली.' मिलीनोव ने कहा, 'हम डिस्ट्रीब्यूटर की राय और हितों के बारे में कम परवाह नहीं कर सकते. सेंट पीटर्सबर्ग एक सांस्कृतिक राजधानी है और आप यहां हर तरह का कूड़ा लाकर नहीं डाल सकते.' रूस की एक प्रमुख टीवी चैनल ने भी 'बैड मॉम्स' का विज्ञापन दिन के समय दिखाए जाने से इसमें निहित बोल्ड और सैक्स संबंधी कंटेट के कारण इनकार कर दिया. इस कॉमेडी फिल्म में एक्टर क्रिस्टन बेल और कैथरीन हान ने भी अभिनय किया है. यह फिल्म रूस में 1 सितंबर को रिलीज हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement