Advertisement

फिर से एक्टिंग करना चाहते हैं हॉलीवुड स्टार सिंगर फिनिअस, कही दिल की बात

उन्होंने बताया, "मैं फिर से कुछ अभिनय करना पसंद करूंगा. इस काम को मैंने इसीलिए रोक दिया था क्योंकि मैं संगीत बनाने में बहुत व्यस्त था."

फिनियस फिनियस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

ग्रैमी पुरस्कार विजेता गीतकार-निर्माता फिनिअस मॉर्डन फैमिली और ग्ली जैसे हिट शो का हिस्सा रहे हैं. अब वह एक बार फिर से अभिनय के क्षेत्र में लौटना चाहते हैं. समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, "मैं फिर से कुछ अभिनय करना पसंद करूंगा. इस काम को मैंने इसीलिए रोक दिया था क्योंकि मैं संगीत बनाने में बहुत व्यस्त था."

Advertisement

फिनियस ने कहा, "मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं कुछ समय के लिए फिर से करना चाहूंगा. ईमानदारी से कहूं तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोई मुझे फिल्म में रखना चाहता है. मुझे किसी के साथ यह काम करके खुशी होगी."

पॉप स्टार बिली ईलीस के भाई फिनिअस ने आगे कहा, "जब तक अच्छा निर्देशक न मिले तो मैं छोटी भूमिकाएं ही निभाना चाहूंगा. लेकिन वास्तव में मैं एक चरित्र विकसित कर सकता हूं, क्योंकि हमेशा से मुझे यह करना सबसे मजेदार लगता है."

दीपिका से आयुष्मान तक, इन एक्टर्स को मिल चुका है अमिताभ का स्पेशल लेटर

सुशांत के भाई बोले- SC का आदेश हुआ तो CBI जांच से कोई नहीं रोक सकता

अपकमिंग बॉन्ड मूवी में किया है काम

एक्टर ने अपकमिंग 25वीं जेम्स बॉन्ड फिल्म के लिए 'नो टाइम टू डाई' के थीम ट्रैक का सह-लेखन और निर्माण भी किया है. अभी वह अपने एक एल्बम पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement