Advertisement

ब्रिटिश संगीतकार डेविड बॉवी 69 साल की उम्र में निधन

जाने माने ब्रिटिश म्यूजि‍क कंपोजर और सिंगर डेविड बॉवी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया.

डेविड बॉवी डेविड बॉवी
पूजा बजाज/IANS
  • लंदन ,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

दुनिया भर में प्रसि‍द्ध म्यूजि‍क कंपोजर, सिंगर डेविड बॉवी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है.

उनके बेटे ने इस बात की पुष्टि की. यह पोस्ट बॉवी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा की गई, '18 महीने से कैंसर जैसी बीमारी से जुझ रहे डेविड बॉवी का अपने परिवार वालों के बीच रविवार को निधन हो गया.'

January 10 2016 - David Bowie died peacefully today surrounded by his family after a courageous 18 month battle with...

Advertisement
Posted by David Bowie on Sunday, January 10, 2016

डेविड का जन्म 1947 को हुआ. उन्होंने 1960 के दशक में दुनिया भर में हिट म्यूजिक देकर दुनिया को एंटरटेन किया. एक  हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, उनके बेटे डंकन जोन्स ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की. उन्हें 'हीरोज', 'द राइज एंड फॉल ऑफ जीग्गी स्टारडस्ट एंड द स्पाइडर्स फ्रॉम मार्स' और 'हंकी डॉरी' जैसे एलबम के लिए जाना जाता है. उन्होंने खुद का संगीत को नए कलाकारों में स्थापित किया. उल्लेखनीय है कि 9 जनवरी को डेविड बॉवी ने अपने 69वें जन्मदिन पर नई अल्बम 'ब्लैकस्टार' रिलीज की.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मैं पॉप प्रतिभा डेविड बोवी के गीतों को सुनकर बड़ा हुआ हूं. वह नए आविष्कारों के मास्टर हैं. यह एक बड़ा नुकसान है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement