
21 सेंचुरी फॉक्स के अध्यक्ष रूपर्ट मर्डोक ने 30 साल कम उम्र की मॉडल जेरी से सगाई की. जेरी पहले रॉकर मिक जेगर की गर्लफ्रेंड थीं.
हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक यह खबर उस समय आई, जब दोनों को हाल ही में लॉस एंजेलिस में आयोजित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के दौरान बांहों में बांहें डाले देखा गया था.
मर्डोक 84 साल और मिक जेगर के साथ अपने संबंधों का लेकर चर्चा में रहीं जेरी 59 साल की हैं. टाइम्स के जन्म, विवाह और मृत्यु खंड में उन्होंने अपनी सगाई की जानकारी दी.
यह समाचार पत्र मर्डोक की कंपनी न्यूज कॉर्प का है. मर्डोक के प्रवक्ता ने इस खबर पर आगे कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. 21 सेंचुरी फॉक्स के प्रवक्ता ने कहा, वे पिछले कई महीनों से साथ में हैं. वे जल्द शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं और अपने भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हैं.