Advertisement

'द ममी' के रीमेक में टॉम क्रूज के साथ नजर आएंगे हॉलीवुड एक्टर रसल क्रो

'द ममी' के रीमेक में एक्टर टॉम क्रूज के साथ हॉलीवुड एक्टर रसल क्रो भी नजर आएंगे. इस फिल्म में रसल डॉ. जेकइल की भूमिका निभाएंगे.

टॉम क्रूज और रसल क्रो टॉम क्रूज और रसल क्रो
स्वाति गुप्ता/IANS
  • लॉस एंजेलिस,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

हॉलीवुड एक्टर रसल क्रो ने बताया है कि वह 'द ममी' के रीमेक में एक्टर टॉम क्रूज के साथ नजर आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म सबको डरा देगी.

एक हॉलीवुड इंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रसल ने बताया कि वह फिल्म में डॉ. जेकइल की भूमिका में नजर आएंगे. रसल ने कहा, 'यह फिल्म एक तरह से आपको और ज्यादा डराने के लिए है.'

Advertisement

फिल्म में रसल उत्पीड़ित डा. हेनरी जेकइल की भूमिका निभाने जा रहे हैं, जो निर्दयी व्यक्ति मिस्टर हाइड में तब्दील हो जाता है. बता दें कि इंग्लैंड में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म में टॉम क्रूज एक नेवी सील (नौसेना की विशेष संघर्ष इकाई का सदस्य) की भूमिका में नजर आएंगे, जो इराक के रेगिस्तान में हिंसक ममी से लड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement