Advertisement

हॉलीवुड फिल्म 'द मैग्निफिसन्ट सेवन' का पोस्टर रिलीज

मेट्रो-गोल्डविन-मेयर और कोलंबिया पिक्चर्स की क्लासिक फिल्म 'द मैग्निफिसन्ट सेवन' (1960) को डायरेक्टर एंतोयन फुकुआ आधुनिक रंग में लेकर आए हैं.

'द मैग्निफिसन्ट सेवन' 'द मैग्निफिसन्ट सेवन'
नरेंद्र सैनी/स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

हॉलीवुड में लंबे समय से रुझान रहा है कि वहां पुराने जमाने की हिट फिल्म को नए सांचे में ढालकर बनाया जाता है. ऐसा ही कुछ एक और फिल्म में भी देखने को मिलने जा रहा है. मेट्रो-गोल्डविन-मेयर और कोलंबिया पिक्चर्स की क्लासिक फिल्म 'द मैग्निफिसन्ट सेवन' (1960) को डायरेक्टर एंतोयन फुकुआ आधुनिक रंग में लेकर आए हैं.

फिल्म की कहानी कुछ इस तरह की है कि रोज क्रीक शहर पर कारोबारी बार्थोलोम्यू बोग (पीटर सार्सगार्ड) का कब्जा है, शहर के लोग उसके जुल्मों से परेशान हो जाते हैं तो एमा कुलन (हैले बैनेट) सात कुख्यात अपराधी को अपनी सुरक्षा के लिए चुनती हैं.

Advertisement

इनमें सैम चिस्लोम (डेंजल वॉशिंगटन), जोस फर्राडे (क्रिस प्रैट), गुडनाइट रॉबिशॉक्स (ईथन हॉक), जैक हॉर्न (विंसेंट डी ओनोफ्रियो), बिली रॉक्स (बयुंग हुन ली), वासक्वेज (मैनुअल गार्सिया रुल्फो) और रेड हार्वेस्ट (मार्टिन सेन्समिरर) के नाम शामिल हैं.

इस तरह पैसों की खातिर सात अपराधी अपने अभियान में जुट जाते हैं. इस तरह 23 सितंबर को सात लोग गुड़ों की सेना से उलझते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement