बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी फिल्मों में आने से पहले ही फैंस के बीच पॉपुलर हो रही हैं. अवंतिका अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं और फैंस उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.
भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ पहली फिल्म मैंने प्यार किया की थी और अपनी पहली ही फिल्म से ही वे लोगों के दिलों में छा गई थीं. आज भी उन्हें उस फिल्म के लिए याद किया जाता है. अवंतिका भी अब अपनी मां के नक्शेकदम पर चल कर बॉलीवुड में करियर बनाने निकल पड़ी हैं.
अवंतिका अपनी मां की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं और कई सारे स्टार किड्स को हर मामले में टक्कर भी देती हैं. अवंतिका भी सारा और जाह्नवी की तरह नेचर लवर हैं और उन्हें प्रकृति की खूबसूरती के बीच रहना अच्छा लगता है.
सारा, जाह्नवी और अनन्या की तरह ही अवंतिका भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अपनी ट्रिप्स और टूर्स की फोटोज फैंस संग शेयर करती हैं और उनकी पोस्ट्स देखकर ये अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि उन्हें नई जगहें एक्सप्लोर करना काफी अच्छा लगता है.
एक्ट्रेस को लाइमलाइट में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है. लेकिन उनके 71 हजार फॉलोअर्स अभी ही हो चुके हैं. अवंतिका मशहूर डायरेक्टर मीरा नायर, अनुराग कश्यप, फरहान अख्तर, एक्टर पंकज त्रिपाठी, अमिताभ बच्चन, सान्या मल्होत्रा, रसिका दुग्गल और तापसी पन्नू जैसी एक्ट्रेस को फॉलो करती हैं. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपने आर्ट को लेकर काफी सिंसियर हैं और दिग्गजों को अभी से ही फॉलो कर उनसे सीखने की कोशिश कर रही हैं.
अवंतिका जी5 पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज मिथ्या से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. इसमें हुमा कुरैशी भी लीड रोल में होंगी. अवंतिका ने ओटीटी से अपना डेब्यू किया है और वे एक्जपोजर के बारे में सोच रही हैं. वैसे तो किसी भी कलाकार को इंडस्ट्री में पांव जमाने में समय लगता है. ऐसे में अगर इस वेब सीरीज से अवंतिका लोगों को प्रभावित कर जाती हैं तो इससे बढ़ियां बात भला क्या होगी.
अवंतिका के भाई आभिमान्यु दसानी ने साल 2018 में मर्द को दर्द नहीं होता मूवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. कुछ समय पहले ही वे सान्या मल्होत्रा संग मीनाक्षी सुंदरेश्वर मूवी में नजर आए थे जिसमें उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया. वहीं अवंतिका की मां भाग्यश्री की बात करें तो वे कंगना रनौत की जयललिता बायोपिक थलाइवी में नजर आई थीं.
फोटो क्रेडिट- @avantikadassani