बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस कई सारी फिल्मों का हिस्सा हैं और इन दिनों शूटिंग में व्यस्त भी हैं. हाल ही में उन्हें शूटिंग सेट पर स्पॉट किया जिसमें एक्ट्रेस सिंपल आउटफिट में नजर आईं.
एक्ट्रेस को दिन की शूट खत्म करने के बाद शूटिंग सेट पर स्पॉट किया गया. वे ब्राउन कलर के सिंगल पीस गाउन में नजर आईं. एक्ट्रेस ने फुटवियर में स्लीपर्स पहन रखी थी.
भले ही आलिया ने सेट पर मास्क नहीं लगाया हुआ है मगर वे सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक तरह से पालन जरूर कर रही हैं. एक्ट्रेस के आस-पास जितने भी लोग खड़े हैं सभी ने मास्क लगा रखा है.
बता दें कि एक्ट्रेस के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स हाथ में है. वे ब्रह्मास्त्र, गंगुबाई काठियावाड़ी और RRR जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं. ब्रह्मास्त्र मूवी में वे बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं.
इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म तख्त का भी हिस्सा थीं मगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल करण जौहर ने इस फिल्म पर काम रोक दिया है. हालांकि उन्होंने इसे लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है.
बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से इंटरैक्ट करती हैं और उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ से वाकिफ कराती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने आस्क मी एनीथिंग राउंड में फैन्स के सवालों के जवाब दिए.
एक शख्स ने आलिया भट्ट से पूछा कि क्या उन्हें शॉपिंग के लिए स्टोर्स जाना अच्छा लगता है. आलिया ने इस बात से इंकार कर दिया. आलिया ने कहा कि उन्हें शॉपिंग करने के लिए जाना अच्छा नहीं लगता है. वे बड़ा कन्फ्यूज हो जाती हैं.
एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें सिर्फ बिल्लियों से प्यार है. इसका जवाब देते हुए आलिया ने कहा कि उन्हें जितना प्यार अपनी बिल्लियों से है उतना ही प्यार उन्हें अपने कुत्ते से भी है.
फोटो क्रेडिट- @aliaabhatt