Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

5 साल पहले रजनीकांत की दूसरी बेटी Soundarya का हुआ था तलाक, फिर रचाई शादी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • 1/9

सुपरस्टार रजनीकांत की दोनों बेटियों का एक जैसा किस्मत कनेक्शन है. अब आप कहेंगे कैसे. दोनों की ही पहली शादी सफल नहीं रही. सोमवार को ऐश्वर्या ने एक्टर धनुष संग अपने रिश्ते को 18 साल बाद तोड़ने का ऐलान किया. इस शादी के टूटने का फैंस को बेहद अफसोस है. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या की बहन सौंदर्या भी कभी अपनी जिंदगी में तलाक के तनाव भरे दिनों से बीती थीं. अपनी इस रिपोर्ट में जानते हैं सौंदर्या रजनीकांत के बारे में

  • 2/9

सौंदर्या थलाइवा रजनीकांत की छोटी बेटी हैं. सौंदर्या ने उद्योगपति अश्विन रामकुमार से 3 सितंबर 2010 को शादी की थी. इस शादी से उनका एक बेटा भी है. जिसका नाम वेद है. वेद का जन्म 6 मई 2015 को हुआ था.

  • 3/9

सितंबर 2016 में सौंदर्या ने पति से तलाक लेने की जानकारी दी थी. जुलाई 2017 में दोनों का ऑफिशियल तलाक हो गया था. खबरों की मानें तो इस शादी को बचाने के लिए दोनों के परिवारों ने काफी कोशिशें की थीं. लेकिन सौंदर्या पैचअप के मूड में नहीं थीं. 
 

Advertisement
  • 4/9

एक इंटरव्यू में अपनी शादी पर बोलते हुए सौंदर्या ने कहा था- मेरे पापा और धनुष की लाइफस्टाइल एक जैसी है. इसलिए मेरी बहन को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. पर मुझे अपनी शादी में काफी दिक्कतें आईं. मेरा और अश्विन का तौर तराका काफी अलग था.  खैर, किसे पता था अपनी बहन की शादी की मिसाल देने वाली सौंदर्या को अपनी बहन के तलाक की भी खबर सुनने को मिलेगी.
 

  • 5/9

सालों पुरानी शादी के टूटने के बाद सौंदर्या की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक की. सौंदर्या को एक्टर और  बिजनेसमैन विशागन Vanangamudi से प्यार हुआ. दोनों ने अपने प्यार को शादी का नाम देते हुए 11 फरवरी 2019 को शादी की.

  • 6/9

सौंदर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पेशे से ग्राफिक डिजाइनर, फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर हैं. वे तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं. सौंदर्या ने अपने पिता रजनीकांत की फिल्म Kochadaiyaan को डायरेक्ट किया था. बतौर डायरेक्टर ये उनका डेब्यू था.

Advertisement
  • 7/9

खबरों के मुताबिक, विशागन की भी ये दूसरी शादी है. उनकी भी पहली शादी टूटी थी. विशागन की पहली पत्नी एक मैगजीन एडिटर थी. विशागन एक फार्मा कंपनी के मालिक हैं. वहीं उनके भाई राजनेता हैं. 

  • 8/9

सौंदर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपने पति और बेटे के साथ अक्सर तस्वीरें साझा करती हैं. बेटे में मानो जैसे सौंदर्या की जान बसती है. सौंदर्या की दूसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई थीं. सौंदर्या अब अपनी मैरिटल लाइफ में बेहद खुश हैं.
 

  • 9/9

Photos: Soundarya Rajinikanth Instagram
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement