Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

इंटीमेट सीन्स को लेकर विवादों में रही ये एक्ट्रेस, सीरीज प्रमोशन से किया था मना

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • 1/9

कुछ समय में ही एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया है. आज वे एक पॉपुलर चेहरा हैं. अनुप्रिया ने अपने करियर में कई सारी वेब सीरीज में भी काम किया है और इससे उन्हें ज्यादा पहचान मिली है. एक्ट्रेस अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर बता रहे हैं उनकी प्रोफेशल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें. 
 

  • 2/9

एक्ट्रेस का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 29 मई, 1987 को हुआ था. दिल्ली यूनिवर्सटी से उन्होंने कॉमर्स में बेचलर की डिग्री ली. उन्हें एक्टिंग से लगाव था मगर एक समय ऐसा भी आया जब एक्ट्रेस की फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट की जरूरत थी. उस समय अनुप्रिया ने ये जिम्मेदारी बखूबी निभाई और गारमेंट एक्सपोर्ट बिजनेस में उन्होंने अपने पिता की मदद की.

  • 3/9

मगर एक समय बाद एक्ट्रेस को इस बात का एहसास हो गया कि वे बिजनेस और एक्टिंग दोनों एक साथ नहीं कर सकती हैं. इसलिए उन्होंने आगे एक्टिंग करने की ही ठानी. साल 2013 में साउथ फिल्म Potugadu से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की.

Advertisement
  • 4/9

इसके बाद वे बॉबी जासूस, पाठशाला, डैडी, टाइगर जिंदा है, पद्मावत और वॉर जैसी फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं. फिल्मों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी एक्टिंग और निखरी हुई नजर आई. 

  • 5/9

वे सेक्रेड गेम्स, द फाइनल कॉल, अभय, क्रिमिनल जस्टिस, आश्रम, असुर और पांचाली जैसी वेब सीरीज में नजर आई हैं. इनमें से पांचाली को लेकर एक कंट्रोवर्सी भी चर्चा में रही थी. 

  • 6/9

दरअसल पांचाली वेब सीरीज के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से अनुप्रिया पर आरोप लगाया गया कि वे इस वेब सीरीज का प्रमोशन नहीं कर रही हैं और वे एक एक्ट्रेस होने की पूरी ड्यूटी नहीं निभा रही हैं.

Advertisement
  • 7/9

अनुप्रिया को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपना पक्ष भी रखा और बताया कि उन्हें इस प्रोजेक्ट से जुड़ी कई सारी बातों को क्लियर नहीं बताया गया और मिसलीड किया गया.

  • 8/9

अनुप्रिया ने कहा था कि पहले उनसे कहा गया था कि पांचाली एक 45 मिनट की शॉर्ट फिल्म होगी. मगर बाद में पता चला कि ये एक वेब सीरीज है. इसके बाद इसमें पहले ही फिक्स कर दिया गया था कि इंटीमेट सीन 30 सेकेंड्स से लंबे नहीं होंगे और डिम लाइट में किए जाएंगे. मगर इंटीमेट सीन की लेंथ को 3-4 मिनट का रखा गया. साथ ही इसे डिम लाइट की जगह रोशनी में किया गया. इन सब कारणों से अनुप्रिया ने इस वेब सीरीज को प्रमोट नहीं किया था. जब पूरा मामला खुलकर सामने आया तो अनुप्रिया की हर तरफ तारीफ की गई.

  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @goenkaanupriya

Advertisement
Advertisement
Advertisement