Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

मोनोकनी में भोजपुरी एक्ट्रेस Neha Malik का बोल्ड अंदाज, समंदर किनारे बिता रही हैं सुकून भरे पल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • 1/8

भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार नेहा मलिक बीते कुछ दिनों से मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. मालदीव में सुकून भरे पल बिता रहीं नेहा, वहां से फैंस के लिये वीडियोज और फोटोज भी शेयर कर रही हैं. 

  • 2/8

अपने बोल्ड और हॉट लुक के लिये जानी जाने वाली नेहा मलिक ने इस दफा इंस्टाग्राम पर मोनोकनी में सुपर सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं. जिन्हें देखने के बाद इंटरनेट का पारा हाई दिखाई दे रहा है. 

  • 3/8

समंदर की लहरों के बीच नेहा काफी स्टाइल में पोज देती देखी जा रही हैं. उनका ये खास अंदाज लोगों को क्रेजी कर रहा है. इस वक्त मन से उनके लिये बस यही गाना निकल रहा है... क्रेजी किया रे... क्रेजी किया. 

Advertisement
  • 4/8

अब ऐसा मस्त अंदाज देखने के बाद कोई क्रेजी नहीं होगा, तो फिर क्या होगा. सही कह रहे हैं ना? व्हाइट कलर की मोनोकनी पर ब्लैक चश्मा लगाये नेहा मलिक काफी टशन में लग रही हैं.

  • 5/8

अच्छा यहां नोटिस करने वाली बात ये है कि अब तक नेहा ने मालदीव से जितनी भी फोटोज शेयर की हैं. सब में अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं. ऐसा सिर्फ हमें नहीं, बल्कि उनके फैंस को भी महसूस हो रहा है. 

  • 6/8

नेहा को मोनोकनी में देखने के बाद हर ओर उनके हुस्न के चर्चे हो रहे हैं, जो होने जायज भी हैं. यही नहीं, इंस्टाग्राम पर उनकी तारीफ में कई कहानी लिखी जा रही हैं और आगे भी लिखी जायेंगी. 

Advertisement
  • 7/8

नेहा के आउटफिट को साइड में रख कर अगर इन तस्वीरों का दूसरा पहलू देखें, तो पायेंगे की इसके जरिये एक्ट्रेस ने लोगों को मालदीव का वर्चुअल टूर कराया है. जो लोग पिछले दो सालों से कहीं घूमने नहीं जा पाये हैं, वो फोटोज में मालदीव निहार कर खुश हो सकते हैं. 

  • 8/8

PHOTOS: Neha Malik Instagram

Advertisement
Advertisement