Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

भोजपुरी सेंसेशन Rani Chatterjee का ग्लैमरस फोटोशूट, किलर लुक से नहीं हटेंगी नजरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • 1/8


भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट को शेयर कर इंटरनेट पर टेम्प्रेचर हाई किया हुआ है. रानी चटर्जी ने हाई थाई स्लिट गाउन में तस्वीरें शेयर कर सनसनी मचा दी है.

  • 2/8

रानी चटर्जी ने एक मैगजीन के लिए ये फोटोशूट कराया है. डीप रेड कलर के इस स्टनिंग गाउन ने रानी चटर्जी की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. इस आउटफिट में किलर पोज देते हुए रानी चटर्जी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

  • 3/8

मिडिल पार्टेड ओपन हेयर्स, चंकी एक्सेसरीज, स्मोकी आइमेकअप, हाई हील्स के  साथ रानी चटर्जी ने अपने लुक को कंप्लीट किया. इस डीप नेकलाइन ड्रेस में रानी काफी स्लिम भी लग रही हैं.

Advertisement
  • 4/8

रानी ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- मेरा दिल थम जाता है जब तुम मुझे देखते हो. भोजपुरी  सिनेमा का मैजिस्टिक क्वीन.  रानी की इन तस्वीरों का काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी ग्लैमरस अदाएं देख  फैंस के होश उड़ गए हैं

  • 5/8

रानी की इन तस्वीरों को फैंस ने रेड चिली, गॉर्जियस, ब्यूटीफुल और स्टनिंग बताया है. रानी की इन तस्वीरों को देख आप भी उनके किलर लुक्स की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

  • 6/8

वैसे रानी चटर्जी के स्लिम दिखने का राज उनका वर्कआउट है. रानी इन दिनों जमकर जिम में  पसीना बहा रही हैं. रानी इंस्टा  पर वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर  करती रहती है. जिमिंग का रिजस्ट रानी को मिला भी है.

Advertisement
  • 7/8

रानी चटर्जी ने बीते सालों में अपने मेकओवर  से फैंस को इंप्रेस किया है. भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी सोशल मीडिया स्टार है. रानी अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल जीतती रहती हैं.

  • 8/8

PHOTOS: rani chatterjee instagram
 

Advertisement
Advertisement