Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

Bigg Boss OTT: जीशान खान ले रहे शो में एंट्री, कहा- रूल्स तोड़ने को हूं तैयार

जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस फिर से शुरू होने जा रहा है और हमेशा की तरह इस बार भी दर्शकों को बेसब्री से उन घरवालों का इंतजार है जो बिग बॉस सीजन 15 का हिस्सा बनने वाले हैं और इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. ये हैं कुमकुम भाग्य फेम जीशान खान.

  • 2/10

हम आपको बता दें कि जीशान सिर्फ अपने सीरियल और कैरेक्टर को लेकर ही सुर्खियों में नहीं रहे बल्कि उन्होंने बाथरोब लुक्स के कारण एयरपोर्ट पर जो हंगामा मचाया था उससे भी वो काफी सुर्खियों में रहे थे. इसीलिए वूट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनका जो प्रोमो शेयर किया गया उसमें वो बाथरोब पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.
 

  • 3/10

आजतक से बात करते हुए जीशान खान ने ना सिर्फ बिग बॉस 15 को लेकर अपनी स्ट्रेटेजी शेयर की बल्कि हमें ये भी बताया कि इस बार की ट्रॉफी जीतने के लिए वो क्या खास करने वाले हैं.

Advertisement
  • 4/10

जीशान कहते हैं कि मेरी जिंदगी में बहुत लोग ऐसे हैं जो मुझे कम आंकते हैं और उन्हें लगता है कि अरे यार ये तो बच्चा है, ये क्या कर रहा है, इसे कोई समझ नहीं है. लेकिन मेरी जिंदगी का अपना एक गोल है और वो है सबसे अच्छा एंटरटेंनर बनने का. बिग बॉस के प्लेटफॉर्म से मुझे वो मौका मिला है जहां मैं खुद को इंडिया का सबसे अच्छा एंटरटेनर साबित कर पाऊं क्योंकि ये शो पूरा देश देखता है. इसलिए सबसे पहले तो मैं खुद को बिग बॉस के घर के अंदर इंडिया का सबसे बेस्ट एंटरटेनर साबित करूंगा. उसके बाद दुनिया का सबसे बेस्ट एंटरटेनर साबित कर के दिखाऊंगा.

  • 5/10

जीशान खान आगे कहते हैं कि आपने देखा होगा कि बिग बॉस के घर के अंदर जितने भी कंटेस्टेंट आते हैं वो अपने चेहरे पर एक नकली जेंटलमैन वाला मास्क लगाकर आते हैं लेकिन मैं वैसे नहीं हूं. मैं जैसा हूं वैसा ही रहता हूं और ये बात लोग मुझे घर के अंदर देखकर खुद ही समझ जाएंगे. जैसे स्कूल में एक बैक बैंचर बच्चा होता है जो सबको हंसाता है और टीचर की नाक में दम कर देता है ठीक वैसे ही मैं भी इस शो का बैक बैंचर कंटेस्टेंट हूं. ऑडियंस मेरी क्लास है तो मैं सबको इतना ज्यादा एंटरटेनमेंट करूंगा कि लोग याद रखेंगे कि बिग बॉस OTT का  जो पहला सीजन हुआ था उसमें इस कंटेस्टेंट ने बहुत शरारत की थी.
 

  • 6/10

बिग बॉस के घर के अंदर जीशान क्या रणनीति अपनाने वाले हैं उस पर चर्चा करते हुए जीशान कहते हैं कि बिग बॉस के घर के अंदर मैं सबकी नाक में दम करने आ रहा हूं. हां, मैं इतना जरूर कहता हूं कि मैं कुछ गलत काम नहीं करूंगा लेकिन मैं ऐसी चीजें करूंगा जो बाकी लोगों को लगेगा कि नहीं भाई ये रूल है और हमें नहीं तोड़ना चाहिए. 

Advertisement
  • 7/10

मैं रूल तोड़ता हूं क्योंकि जो मापदंड होते हैं मैं उन्हें चैलेंज करता हूं और वो इसलिए करता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि अगर मैं गलत नहीं कर रहा हूं तो फिर मैं ऐसा क्यों नहीं कर सकता हूं. अगर मैं किसी को हर्ट नहीं कर रहा हूं किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा हूं तो फिर मुझे इस काम के लिए रोका क्यों जा रहा है. मैंने देखा है कि जब लोगों ने रूल्स को चैलेंज किया तभी जाकर वो चीजें हटी हैं और तभी वो लोग जीवन में आगे बढ़े हैं. तो अगर आप हमेशा दूसरों को फॉलो करते रहोगे तो जीवन में भेड़-बकरियों जैसे बने रहोगे और कभी जीवन में भेड़िए नहीं बन पाओगे और मुझे लगता है कि मैं एक WOLF हूं.

  • 8/10

बिग बॉस के घर में कई लड़कियां कंटेस्टेंट्स भी होती हैं और उस बारे में बात करते हुए जीशान कहते हैं कि बिग बॉस के घर के अंदर अगर कोई लड़की मुझे पसंद करती है तो मैं उसे दोगुना पसंद करूंगा लेकिन अगर मैं पसंद नहीं करता हूं तो फिर मैं सिर्फ दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए जबरदस्ती उससे प्यार का नाटक नहीं करूंगा. दूसरा मैं जितना भी प्यार और इज्जत करूंगा दोस्ती के दायरे में रहकर करूंगा.
 

  • 9/10

आखिर में जीशान कहते हैं कि मुझे यकीन है कि बिग बॉस के घर में जितने भी टास्क होंगे वो मैं ही जीतूंगा. सच का हमेशा साथ दूंगा और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए लोग जो बेकार की लड़ाइयां करते हैं मैं वो सब नहीं करूंगा. मैं आगे बढ़ूंगा और इस बार की ट्रॉफी मैं ही उठाऊंगा.
 

Advertisement
  • 10/10

फोटो क्रेडिट- @theonlyzeeshankhan

Advertisement
Advertisement