Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

शादी के बाद नहीं लिया तलाक, मगर हमेशा सेपरेट रहे ये सेलेब्रिटी कपल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादी के बनने-बिगड़ने का सिलसिला चलता रहता है. कई सारे ऐसे कपल्स रहे हैं जिन्होंने रोमांस के बाद शादी की मगर उनकी शादी का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा. कुछ ने तो तलाक ले लिया वहीं कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने अलग-अलग रहने का फैसला लिया. आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड कपल्स के बारे में.

  • 2/7

रणधीर कपूर-बबिता-

रणधीर कपूर और बबिता के एक समय प्यार के चर्चे हुआ करते थे. दोनों ने साल 1971 में शादी कर ली थी. मगर जब शादी के बाद कपूर खानदान ने बबिता से कहा कि उन्हें फिल्मों में काम छोड़ना होगा तो बात बिगड़नी शुरू हो गई. साथ ही कई रिपोर्ट्स में तो ये भी सामने आया कि रणधीर कपूर की शराब की लत और गुस्सैल स्वभाव की वजह से भी दोनों के रिश्तों में दरारे पड़ गईं. साल 1988 के बाद से कपल अलग-अलग रहने लगे और अब वे कुछ खास मौकों पर ही साथ नजर आते हैं.

  • 3/7

गुलजार-राखी-

गुलजार ने जब राखी से शादी की तो पहले से ही राखी की एक शादी टूट चुकी थी. साल 1973 में दोनों ने शादी कर ली. रिपोर्ट्स की मानें तो सबकुछ ठीक चल रहा था मगर जब अपनी फिल्म मौसम के लिए गुलजार ने राखी को ना कास्ट कर के शर्मिला टैगोर को कास्ट कर लिया तो दोनों के बीच मतभेद पैदा हो गए. उसके एक साल बाद ही कपल ने अलग-अलग रहने का फैसला किया और तब से लेकर अब तक वे अलग-अलग ही रह रहे हैं.
 

Advertisement
  • 4/7

राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया-

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी की चर्चा तो हमेशा होती रही है. जब दोनों की शादी हुई उस समय डिंपल कपाड़िया इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं और राजेश खन्ना इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार बन चुके थे. दोनों की उम्र का फासला भी बहुत ज्यादा था. मगर शादी के बाद दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे. दोनों की विचारधारा आपस में मेल नहीं खाती थी. साल 1982 में ही दोनों ने अलग-अलग होने का फैसला लिया. दोनों अलग रहने लगे मगर कपल ने कभी भी तलाक नहीं लिया. राजेश खन्ना के अंतिम वक्त में तो डिंपल कपाड़िया उनके साथ थीं.

  • 5/7

महिमा चौधरी-बॉबी मुखर्जी

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक महिमा चौधरी ने साल 2006 में आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी की थी. बॉबी पहले से ही तलाकशुदा थे. दोनों की शादी में सब कुछ ठीक चल रहा था कि साल 2011 से दोनों की शादी टूटने की अफवाहें आनी शुरू हो गईं. साल 2011 में ही इस बात की घोषणा हो गई कि वैचारिक मतभेदों के कारण कपल अब अलग-अलग रहेंगे. अभी भी दोनों ने डिवोर्स नहीं लिया है. वे अलग-अलग रहते हैं और अपनी बच्ची की परवरिश करते हैं.

  • 6/7

संगीता बिजलानी-मोहम्मद अजरुद्दीन

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की थी. दोनों ने साल 1996 में शादी की थी. पहले खबरें थीं कि संगीता बिजलानी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान संग शादी करने जा रही हैं. मगर ऐसा नहीं हो सका. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के शादी के कार्ड छपने की भी चर्चा थी. मगर बाद में संगीता ने मोहम्मह अजहरुद्दीन से शादी कर ली. दोनों की शादी 14 साल तक चली और साल 2010 में दोनों अलग हो गए. अभी भी दोनों अलग हैं मगर उन्होंने एक-दूसरे को तलाक कभी नहीं दिया.
 

Advertisement
  • 7/7

आमिर खान-किरण राव-

इस लिस्ट में सबसे नया नाम तो है आमिर खान और किरण राव का. दोनों ने कुछ समय पहले ही अलग होने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया. दोनों ने साल 2006 में शादी की थी और साल 2021 में दोनों अलग हो गए. 15 साल दोनों ने साथ में बिताए. इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है. कपल अब अलग-अलग रहेंगे और अपने बेटे की परवरिश साथ मिलकर ही करेंगे. साथ ही शादी के वक्त वे जिन एनजीओ संग पार्टनरशिप में थे वैसे ही आगे भी रहेंगे. 

Advertisement
Advertisement