कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में सेलिब्रिटीज का फैशन जबरदस्त चर्चा में है. सुपर मॉडल बेला हदीद से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपा बुल्लर खोसला के आउटफिट तक, सभी वायरल हो रहे हैं. जहां फेफड़ों के आकार में बेला हदीद का गोल्ड लंग्स नेकलेस सुर्खियां बटोर रहा है, वहीं दीपा के ब्रेस्ट पंप्स ड्रेस पर भी लोगों की नजरें टिकीं.
पिछले हफ्ते दीपा बुल्लर खोसला कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में रेड कारपेट पर वॉक करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने इस मंच से मां बनने को लेकर एक स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया था.
इंस्टाग्राम पर शेयर दीपा बुल्लर की फोटोज में उनके कान्स आउटफिट में ब्रेस्ट पम्प भी देखे जा सकते हैं. उनका इस फैशन स्टाइल में एक मैसेज भी है. इसी बात को दीपा ने अपने इंस्टा पोस्ट में साझा किया है.
दीपा ने इसी साल अपनी बेटी को जन्म दिया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'मां बनने का सही अर्थ क्या है? मेरे हिसाब से मां बनना बच्चे को जन्म देने से कहीं ज्यादा है. मां बनना मतलब, एक ऐसी रूह के प्रति प्यार और परवाह करना जिसे अभी तक आपने देखा भी नहीं है. ये ऐसा है जैसे आप किसी की जिंदगी का वो सहारा हैं जिसे आप ताउम्र सही रास्ता दिखाएंगी.'
'मां बनना मतलब, उस जिंदगी की जिम्मेदारी लेना जिसे आप इस दुनिया में लाई हैं. उनकी केयर करना और उनपर जिंदगीभर प्यार बरसाना.' इसी के साथ दीपा ने एक मां को लेकर जुड़ी दूसरी बातों पर अपनी राय साझा की.
उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि कैसे उन्हें अनगिनत लोगों ने मां के तौर पर उनके फैसलों पर सवाल उठाए. वे लिखती हैं- 'मां बनने के बाद हमने कितनी बार ये सुना है तुम ये गलत कर रही हो, तुम बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकती हो. चाहे ये राय आपके परिवार वाले, दोस्त या कोई अजनबी ही क्यों ना दे. लोगों का ये जजमेंट, ऐसा है जिसकी माफी नहीं मांगी जा सकती और यह एक नई मां के लिए दबाव भरा होता है.'
उन्होंने कहा कि मदरहुड के लिए कोई रूलबुक नहीं है, अनुभव और इसके पहलुओं को समझने के बाद ही कोई इंसान अपने बच्चे को पालना सीखता है. एक नई मां बनने के बाद, उसके अंदर अपने एक्शंस को लेकर सेल्फ-जजमेंट की भावना होती है.
दीपा ने पोस्ट में बताया कि मां बनने के बाद जब ढेर सारे लोगों ने उसके फैसलों पर सवाल किए और उन्हें जज किया जब उन्होंने इस पोस्ट को लिखने की डिसिजन लिया.
वहीं ब्रेस्टफीडिंग के बारे में बात करते हुए दीपा ने लिखा, 'मैं अपनी बेटी को कब दूध पिलाती हूं और कब नहीं, इस बारे में किसी और को बात करने की जरूरत नहीं है. ब्रेस्टफीडिंग में बहुत सी चीजें मिली होती हैं, यह हर मां के लिए काम नहीं करता है. यह ऐसी चीज है जिसके लिए किसी भी मां को जज नहीं किया जाना चाहिए, ऑफलाइन भी नहीं और ऑनलाइन भी नहीं.'
दीपा ने यह भी कहा कि एक मां बनने का मतलब यह नहीं है कि आप लोगों के टारगेट पर आ जाओ और उनकी बकवास सुनो. बता दें कि दीपा भुल्लर खोसला नीदरलैंड्स की रहने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर उनके डेढ़ मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Photo: @diipabullarkhosla_official