Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

Chhath Puja Songs: रितेश पांडे से पवन सिंह तक के ये छठ स्पेशल गाने मचा रहे धूम, देखें वीडियो

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • 1/6

Bhojpuri Chhath Songs: महापर्व छठ की शुरुआत कल (8नवंबर) से हो रही है. कई दिनों तक चलने वाले इस त्योहार के लिए स्पेशल गाने (Chhath Special Songs) भी रिलीज होने लगे हैं. इस बार छठ गीतों के लिए भोजपुरी (Bhojpuri Songs) के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी साथ आई है. पवन सिंह (Pawan Singh), खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के अलावा, सोनू निगम (Sonu Nigam) ने भी छठ के लिए गाना गाया है. यहां जानिए, छठ त्योहार पर सुने जाने वाले वायरल स्पेशल छठ गीत.

  • 2/6

Chhath Puja Latest Songs: भोजपुरी इंडस्ट्री में रितेश पांडे एक जाना पहचाना नाम हैं. वे समय-समय पर भोजपुरी गाने रिलीज करते रहते हैं. हाल ही में उनका एक नया गाना 'पान के पत्ता बाटे न पता' रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसे यूट्यूब चैनल 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी' पर रिलीज किया गया है.

देखें Video:


 

  • 3/6

भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव की पहचान किसी से छिपी हुई नहीं है. उनके छठ त्योहार को लेकर कई गाने रिलीज हो चुके हैं. इन दिनों जो गाने धूम मचा रहे हैं, उनमें से एक 'पेन्ह ली पियरिया पिया' है. फालतू एंटरटेनमेंट नामक यूट्यूब चैनल पर गाने का अपलोड किया गया है. महज कुछ ही घंटों में पांच लाख से ज्यादा व्यूज गाने को मिल चुके हैं.

देखें Video

 

Advertisement
  • 4/6

लोकप्रिय लोक गायिका शारदा सिन्हा ने भी छठ महापर्व को लेकर गाना गाया है. उनका सॉन्ग 'अइसन बिपतिया आएल' बहुत वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने सूरज देवता से दुनिया को कष्टों से मुक्ति दिलाने की बात कही है. यह गाना शारदा सिन्हा-टॉपिक यूट्यूब अकाउंट पर उपलब्ध है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है.

देखें Video

 

  • 5/6

छठ महापर्व के अवसर पर भोजपुरी गायक शिल्पी राज का एक गाना वायरल हो रहा है. यह घुमतिया पानी में मछरिया गाना है, जिसे टुनटुन देव ऑफिशियल चैनल पर अपलोड किया गया है. एक नवंबर को पोस्ट किए गए गाने को अब तक दो लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें Video

 

  • 6/6

सोनू निगम के साथ पवन सिंह का छठ पूजा को लेकर एक नया गाना रिलीज हुआ है. इसने यूट्यूब पर तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. सोनू निगम, खुशबू जैन, पवन सिंह आदि ने यह गाना गाया है. बिलीव म्यूजिक पर रिलीज किए गए गाने को महज पांच दिनों में ही एक करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.

देखें Video

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement