Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

Mia Khalifa ने 9 लाख में करवाई ब्रेस्ट सर्जरी, वीडियो में किया खुलासा, हुआ वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST
  • 1/9

मिया खलीफा पोर्न इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रही हैं. इंडस्ट्री से उन्होंने अपने आप को दूर कर लिया हो, लेकिन उसमें रहते हुए उन्होंने अपने अंदर कई बदलाव किए थे. अब मिया खलीफा ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने ब्रेस्ट्स की सर्जरी करवाई थी. 

  • 2/9

मिया खलीफा इन दिनों टिक टॉक पर छाई हुई हैं. उनका नया वीडियो आते ही वायरल होने लगा है. इस को देखकर कई यूजर्स हंस रहे हैं तो मिया की आलोचना कर रहे हैं. वीडियो में मिया अपनी 'भविष्य' में होने वाली बेटी से कह रही हैं कि उसे अपनी फेमस मां जैसा दिखने के लिए काफी पैसों की जरूरत होगी. 

  • 3/9

इसी वीडियो में मिया खलीफा ने खुलासा किया है कि उनके ब्रेस्ट नकली हैं. इस खुलासे के बाद फैंस और यूजर्स हैरान रह गए हैं. वीडियो को अभी तक 7.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसी के साथ वीडियो पर विवाद भी शुरू हो गया है.

Advertisement
  • 4/9

इस वायरल वीडियो में 28 साल की मिया खलीफा को अपनी भविष्य में होने वाली बेटी से बात करते देखा जा सकता है. उनकी काल्पनिक बेटी कहती है, ''मम्मी मैं बड़ी होकर आपके जैसी दिखने का इंतजार नहीं कर सकती.'' इस बात के बदले में मिया ने जो जवाब दिया, उसने सभी को चौंका दिया है. 

  • 5/9

मिया अपनी काल्पनिक बेटी से जवाब में कहती हैं, ''मम्मी ने अपने ब्रेस्ट पर 13 हजार डॉलर (लगभग 9,91,004.95 रुपये) और नाक पर 15 हजार डॉलर (लगभग 11,43,318.75 रुपये) खर्च किए थे. तो तुम्हें अभी से पैसे बचाने शुरू कर देने चाहिए.''

  • 6/9

इस वीडियो ने दर्शकों और फैंस के होश ही उड़ाकर रख दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ''मुझे हमेशा लगता था वह असली हैं. मैं बहुत इज्जत के साथ यह बात कह रहा हूं.'' एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''रुको, वो असली नहीं हैं?'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''यह अच्छी इन्वेस्टमेंट थी वैसे.'' 

Advertisement
  • 7/9

मिया खलीफा की बातों को सुनकर लोग हैरान तो है ही, कुछ यह भी सोच रहे हैं कि उनके पास सर्जरी के लिए इतने पैसे आए कहां से? मिया ने 2019 में खुद बताया था कि उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री में काम करते हुए 12 हजार डॉलर यानी 9,14,631 रुपये कमाए थे. पोर्न इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद उन्हें नॉर्मल नौकरी ढूंढने में भी दिक्कत हुई थी.

  • 8/9

मिया खलीफा ने साल 2020 में अपनी नाक की सर्जरी करवाई थी. उन्होंने इसका कारण बताते हुए अपने डॉक्टर की तारीफ भी की थी. इसके अलावा मिया खलीफा अपने अंडरआर्म पर बोटॉक्स भी करवा चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि ज्यादा पसीना आने की समस्या से बचने के लिए उन्होंने ऐसा किया था. 

  • 9/9

फोटो सोर्स: मिया खलीफा ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement