Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

Holi 2022 OTT: होली पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • 1/8

Holi 2022 OTT:  18 मार्च को देशभर के लोग गुलाल और अबीर जैसे रंगों से रंगे दिखाई देने वाले हैं. पर आपको बता दें कि हर किसी के लिये होली का मतहबल रंगों में रंगना नहीं होता लक्ष्मण! खास कर फिल्मी फैंस के लिये. 

  • 2/8

मजेदार बात ये है कि होली पर लॉन्ग वीकेंड पड़ गया है. इसलिये कई लोग घर बैठ कर गुझिया और पापड़ के साथ टीवी पर मूवीज या सीरीज देख कर दिन एंटरटेनिंग बनाने वाले हैं. हमें आपकी इस ख्वाहिश का अंदाजा पहले से था. इसलिये पूरी तैयारी के साथ आये हैं. 

  • 3/8

इटरनली कन्फ्यूज्ड एंड ईजर फॉर लव: होली के मौके पर अगर आप मूवी या सीरीज देखने की प्लानिंग बना चुके हैं, तो Eternally Confused and Eager for love से बेहतर आप्शन क्या हो सकता है. सीरीज 18 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है, जिसे देख कर आप अपना होली का त्योहार एंजॉय कर सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/8

जलसा: विद्या बालन और शेफाली शाह स्टारर 'जलसा' 18 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज की जायेगी. फिल्म की कहानी एक पत्रकार और उसके कुक के ईद-गिर्द घूमती है. देखते हैं कि विद्या और शेफाली की जोड़ी क्या कमाल करने वाली है. 

  • 5/8

विंडफॉल: होली के मौके पर हॉलीवुड लवर्स के लिये नेटफ्लिक्स पर विंडफॉल (Windfall) रिलीज होने वाली है. Jason Segel  और Jesse Plemons फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं, जिनके फैंस उन्हें साथ देखने के लिये तैयार हैं. 

  • 6/8

बच्चन पांडे: अक्षय कुमार, कृति सेनन, अरशद वारसी और जैकलीन स्टारर फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि, इसके ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को बेच दिये गये हैं. फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान होना बाकी है.

Advertisement
  • 7/8

ब्लडी ब्रदर: शाद अली द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'ब्लडी ब्रदर' 18 मार्च को Zee5 पर रिलीज होने को तैयार है. क्राइम एंड ड्रामा सीरीज के लीड एक्टर्स जयदीप अहलावत, जीशान अय्यूब और श्रुति सेठ हैं. इन तीनों मंझे हुए कलाकारों को साथ देखना दिलचस्प होने वाला है. 

  • 8/8

होली पर आपको भरपूर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है. इसलिये अपनी पसंदीदा फिल्म और शो को पहले से ही शॉर्ट लिस्ट कर लीजिये. ताकि बाद में पहले क्या देखें वाला सीन ना हो. बाकी हम सब की तरफ से Happy Holi!

PHOTOS: Instagram

Advertisement
Advertisement