Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

365 Days का वो एक्टर, जिसकी न्यूड फोटो लीक होने पर हुआ हंगामा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • 1/8

365 Days फेम एक्टर मिशेल मोरोन खबरों में बने हुए हैं. हाल ही में मिशेल की कुछ प्राइवेट फोटोज लीक हो गई थी, जिसकी वजह से वो काफी खफा हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी प्राइवेसी को महत्वतता दी और नाराजगी जाहिर की. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं मिशेल.

  • 2/8

मिशेल इटैलियन एक्टर हैं. उनका जन्म 3 अक्टूबर 1990  को इटली में हुआ. उन्होंने Teatro Fraschini Di Pavia से थिएटर किया. 

  • 3/8


मिशेल ने थिएटर में छोटे रोल्स से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने थिएटर में लीड रोल निभाने शुरू कर दिए. उसी दौरान वो सिनेमा के लिए ऑडिशन दे रहे थे.

Advertisement
  • 4/8


उन्होंने शॉर्ट फिल्म il tempo di una sigaretta में भी काम किया. वो E la vita continue, Che Dio co aiuti जैसे प्रोजेक्ट में भी दिखे. उन्होंने Bar Joseph में लीड रोल निभाया. 
 

  • 5/8


उन्हें नेटफिलिक्स की फिल्म  365 Days से जबरदस्त सफलता हासिल हुई. वो रातोरात पॉपुलर हो गए थे. रातोरात मिले स्टारडम के बारे में, उन्होंने बात भी की थी.
 

  • 6/8


हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा था- “मुझे जो सराहना मिली है, उसके लिए मैं बहुत खुश हूं. लेकिन साथ ही, मैं उतना ही काम करने की कोशिश कर रहा हूं जितना मैं दो या तीन साल पहले करता था. मैं अपनी सफलता के बारे में सोचकर समय नहीं गंवाना चाहता. मैं बस काम करते रहना चाहता हूं ताकि मेरे फैंस खुश रहें."

हैंडसम हंक मिशैल का एक्टिंग के अलावा सिंगिंग में भी इंटरेस्ट है. उन्होंने Dark Room नाम की एक एल्बम भी निकाली.
 

Advertisement
  • 7/8


पर्सनल लाइफ में 2014 में उनकी फैशन डिजाइनर Rouba Saadeh से शादी हुई थी. उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. 23 की उम्र में मिशल पापा बन गए थे. मिशेल के दो बेटे हैं- एक का नाम Marcus है और दूसरे का Brando. 2018 में उनका तलाक हो गया था. तलाक के बाद वो डिप्रेशन में भी चले गए थे. उन्होंने पोस्ट कर इसके बारे में बताया था.
 

  • 8/8

उन्होंने लिखा था कि तलाक के बाद वो सबकुछ छोड़ने वाले थे. वो एक्टिंग नहीं करना चाहते थे. उन्होंने एक गांव में माली का काम भी किया था क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे. तलाक के एक साल बाद उन्होंने एक्टिंग पर फोकस करने का मन बनाया.

Advertisement
Advertisement