साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने लग्जरी कार खरीदी है. वो Lamborghini Urus Graphite Capsule खरीदने वाले पहले इंडियन बन गए हैं. ये गाड़ी देश में सोमवार को लॉन्च हुई है.
Automobiliardent नाम के इंस्टाग्राम पेज से इस गाड़ी की कई फोटोज शेयर की गई हैं. उन्होंने गाड़ी की फोटोज शेयर करते हुए इस गाड़ी के बारे में जानकारी दी है.
फोटोज शेयर करते हुए लिखा- देश की पहली लैम्बोर्गिनी ने हैदराबाद में अपना घर ढूंढ़ लिया है. ये गाड़ी जूनियर एनटीआर के गैराज में खड़ी होने वाली है. डिलीवरी से पहले की एक झलक.
इस पोस्ट को जूनियर एनटीआर के पब्लिसिस्ट महेश कोनेरु ने भी शेयर की हैं. भारत में इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की कीमत 3.16 करोड़ रुपये है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर फिल्म आरआरआर की शूटिंग में बिजी हैं. वो फिलहाल रशिया में हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द ही खत्म होने वाली है. इस फिल्म में वो राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
ये फिल्म हिंदी में भी डब होगी. इस में आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रेया शरण और Samuthirakani जैसे स्टार्स भी अहम रोल निभाने वाले हैं.
हाल ही में उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ फोटो शेयर की थी. फोटो में वो आरआरआर का आईडी कार्ड पहने नजर आए.
फोटोज- जूनियर एनटीआर इंस्टाग्राम