एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी जिंदगी के सबसे हैप्पी और खूबसूरत फेज को एंजॉय कर रही हैं. काजल शादी के बाद पति गौतम किचलू संग हनीमून पर हैं. कपल मालदीव में एक-दूजे संग क्वॉलिटी टाइम बिता रहा है.
सोशल मीडिया पर काजल लगातार हनीमून पिक्स शेयर कर रही हैं. काजल इस वैकेशन को खूब एंजॉय कर रही हैं. काजल ने पति गौतम संग कई सारी फोटोज शेयर की हैं. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
काजल ने अंडरसी रेस्टोरेंट की तस्वीरें शेयर की हैं. जहां काजल मछलियों को देखते हुए नजर आ रही हैं. कपल ने यहां साथ में फोटो पोज भी दिए.
इस फोटो को शेयर करते हुए काजल ने कैप्शन में लिखा- मैं मछलियों को देख रही हूं या ये मछलियां मुझे देख रही हैं? काजल ब्लू कलर के स्टाइलिश गाउन में स्टनिंग लग रही हैं.
इससे पहले काजल ने मालदीव में पूल किनारे क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया. तस्वीरों में काजल ने ब्लू क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहनी हैं. काजल का ये लुक बीच वाइब्स देता है. उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ है.
काजल की गौतम संग ये फोटो काफी पसंद की जा रही है. काजल पति की कंपनी एंजॉय कर रही हैं. दोनों ने पूल किनारे रोमांटिक पोज दिया है. जहां गौतम काजल का हाथ पकड़े दिख रहे हैं.
काजल और गौतम के रिलेशनशिप की बात करें तो दोनों 7 सालों से दोस्त हैं और तीन साल से एक-दूजे को डेट कर रहे थे. काजल और गौतम की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है.
काजल-गौतम की शादी की तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दोनों की आलीशान वेडिंग की तस्वीरें बेहद खूबसूरत आई थीं. सिंघम फेम काजल ने गौतम से 30 अक्टूबर 2020 को शादी की है.