Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

कंगना रनौत के अब तक के करियर के ये हैं टॉप 10 ट्रांसफॉर्मेशन, ऐसे ही नहीं हैं बॉलीवुड क्वीन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • 1/11

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को इंडस्ट्री में करीब डेढ़ दशक का वक्त हो चुका है. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं. मगर उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने आप को एक एक्ट्रेस के तौर पर लगातार इम्प्रोवाइज किया. यही वजह है कि वे आज बॉलीवुड का इतना विरोध करने के बाद भी इंडस्ट्री में बनी हुई हैं और लगातार अच्छा काम भी कर रही हैं.  एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर आइये जानते हैं उनके करियर के अब तक के 10 बेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन. 

  • 2/11

फैशन 

फैशन फिल्म से कंगना रनौत ने अपने करियर की शुरुआत की थी और अपनी पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस लोगों का दिल जीतने में कामियाब रही थीं. प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस के साथ डेब्यू करना कम चुनौतीपूर्ण नहीं था मगर कंगना ने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया. उस दौर में कंगना ने अपनी अदायगी से ज्यादा हावभाव से लोगों को चौंकाया. खासकर फिल्म में रैंप पर चलने के लिए उनकी बॉडी लैंग्वेज एक सुपर मॉडल की तरह थी, जिसे कंगना ने रुटीन एक्टिंग से अलग पकड़ा. इसके लिए कंगना ने अपनी बॉडी और अंदाज पर काफी मेहनत की. एक मॉडल की तरह स्लिम-फिट बनीं. 

  • 3/11

तनु वेड्स मनु

तनु वेड्स मनु कंगना की उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिसे बॉक्स ऑफिस पर भी फैन्स का बहुत प्यार मिला था. फिल्म में उनका अलग ही अंदाज सामने आया और आर माधवन संग उनकी बॉन्डिंग को भी खूब पसंद किया गया. इस फिल्म में ट्रांसफॉर्मेशन की बात करें तो कंगना ने एक साधारण घरेलू लड़की का किरदार पकड़ा. अपने अंदाज को कानपुर-दिल्ली में रहने वाली एक लड़की के तौर पर पेश किया. हेयर स्टाइल से लेकर बोली तक कंगना ने सारे अंदाज पकड़े. 

Advertisement
  • 4/11

क्वीन

क्वीन कंगना रनौत के अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म के बाद से एक्ट्रेस का करियर ग्राफ एकदम से ऊपर बढ़ गया. उनके किरदार का बेबाक अंदाज लोगों को भा गया. इसके बाद कंगना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक्टिंग के साथ ट्रांसफॉर्मेशन की बात करें तो ये कंगना की बेस्ट फिल्म कह सकते हैं. इसमें उनका किरदार ग्लैमर से दूर था, एक सीधी-सादी लड़की जो शादी और शादी के बाद अपने सपनों को बुनने में लगी रहती है. सलवार-कमीज जैसे ड्रेसेज में कंगना खूब जमी हैं. पूरी फिल्म में कंगना ने नैचुरल गेटअप लिया है. 

  • 5/11

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स फिल्म में कंगना की वर्सिटैलिटी की एक और झलक देखने को मिली. एक्ट्रेस इस फिल्म में डबल रोल में नजर आईं. यहां तक कि उनके दूसरे रोल ने तो लोगो को काफी ज्यादा प्रभावित किया जिसमें वे हरियाणवी लड़की कुसुम के रोल में नजर आई थीं. एक फिल्म में दो रोल और वो भी एकदम अलग, ट्रांसफॉर्मेशन की तुलना के लिए कंगना की ये बेस्ट फिल्म है, एक तरफ फिल्म में जहां वो पहले सीक्वेल वाले रोल में हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली में पढ़ने वाली कुसुम कुमारी बनी हैं. हरियाणवी अंदाज के साथ बॉडी स्टाइल भी वैसा ही है. हेयर कट भी लड़कों की तरह अपनाया था. 

  • 6/11

सिमरन

सिमरन फिल्म में एक बार फिर से कंगना रनौत का एक प्रभावशाली रोल देखने को मिला. हालांकि फिल्म कोई बड़ा कमाल बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई मगर कंगना का जुदा अंदाज फैन्स को इस फिल्म में भी भाया. कैसे भेष बदल कर उन्होंने लोगों को झांसा दिया वो देखना रोचक था. 

Advertisement
  • 7/11

रिवॉल्वर रानी

रिवॉल्वर रानी फिल्म में कंगना रनौत का निगेटिव शेड भी फैन्स को देखने को मिला. कंगना ने फिल्म में बंदूक उठाई और डाकू का उनका गेटअप देख सभी चकित रह गए. मगर लोगों को चकित करना ही तो कंगना रनौत का काम है. कभी अपने अभिनय से तो कभी अपने बयानों से. कंगना ने इसमें पूरी तरह से ग्लैमर लुक लिया था. फिल्म बहुत कामयाब नहीं रही थी लेकिन कंगना का लुक और हेयर स्टाइल काफी फेमस हुआ था. 

 

  • 8/11

जजमेंटल है क्या

क्वीन के बाद इस फिल्म में दूसरी बार कंगना रनौत ने राजकुमार राव संग स्क्रीन शेयर किया. फिल्म को तो काफी पसंद किया ही गया साथ ही कंगना की एक्टिंग की भी खूब प्रशंसा हुई. फिल्म में कंगना के किरदार का ट्रान्सफॉर्मेशन देखने लायक था. साइको के रोल में कंगना ने अच्छा अभिनय किया. 

  • 9/11

मणिकर्णिका

क्वीन के बाद मणिकर्णिका फिल्म कंगना रनौत के करियर का दूसरा टर्निंग प्वाइंट कही जा सकती है. फिल्म के जरिए उन्होंने प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा. इसी फिल्म के लिए कंगना को उनका चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया है. एक्ट्रेस इस मूवी में रानी लक्ष्मीबाई का रोल प्ले करती नजर आईं. कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में ना सिर्फ खुद को ढाला बल्कि घुड़सवारी और तलवारबाजी सीखी, कई एक्शन सीन वे शानदार तरीके से करते हुए दिखीं. ट्रांसफॉर्मेशन का ही कमाल था कि रानी के तौर पर उनका लुक काफी हिट रहा था. 

Advertisement
  • 10/11

पंगा-

चाहें कोई भी जॉनर हो, ऐसा हो ही नहीं सकता कि कंगना ने उसमें हाथ ना आजमाया है. एक एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने कई सारी अग्निपरीक्षाएं पास की हैं. पंगा फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जहां एक तरफ वे महारानी लक्ष्मीबाई का सशक्त किरदार निभा सकती हैं तो वहीं उस समय शॉकिंग ट्रॉन्सफॉर्मेशन के साथ वे पंगा फिल्म में जया निगम का चपल किरदार भी निभा सकती हैं. मणिकर्णिका के साथ ही पंगा फिल्म में भी अपने ट्रॉन्सफॉर्मेशन के लिए कंगना को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

  • 11/11

थलाइवी

23 मार्च को कंगना अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनका एक और शॉकिंग ट्रान्सफॉर्मेशन फैन्स को देखने को मिलेगा. वे फिल्म थलाइवी में दिग्गज पॉलिटीशियन जयललिता का रोल प्ले करती नजर आएंगी. इस खास मौके पर फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया जा रहा है. फिल्म आज से ठीक एक महीने बाद यानी 23 अप्रैल, 2021 को रिलीज की जाएगी. फिल्म की शूटिंग के लिए एक वक्त उन्होंने 20 केजी वजन बढ़ाया तो दूसरी तरफ कुछ महीने बाद ही उन्हें दूसरे सीन्स के लिए वजन कम भी किया. 

Advertisement
Advertisement