Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

बेहतरीन सिंगर भी हैं एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली, Soorarai Pottru के लिए मिला नेशनल अवार्ड

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • 1/10

अपर्णा एक एक्टर, क्लासिकल डांसर और फिल्म एक्ट्रेस हैं. वो अधिकतर मलयालम और तमिल सिनेमा में काम करती हैं. उनका जन्म 11 सितम्बर 1995 में हुआ था. 

  • 2/10

वो केरल में थिरुसुर में पैदा हुई थीं. अपर्णा ने  उन्होंने 18 साल की उम्र में अपना करियर शुरू कर दिया था. और मलयालम फिल्मों से एक्टिंग में कदम रखा था. 

  • 3/10

अपर्णा ने 2013 में मलयालम फिल्म 'यात्रा थुडररन्नु' (Yathra Thudarunnu) से फिल्मों में डेब्यू किया था, जिसे जयन शिवपुरम ने डायरेक्ट किया था. 

Advertisement
  • 4/10

2015 में उनकी फिल्म 'ओरु सेकंड क्लास यात्रा' रिलीज हुई थी. अपर्णा को पहचान मिली 2016 में आई फिल्म 'महेशिंते प्रतिकारम' (Maheshinte Prathikaaram) से. इसी साल उनकी एक और फिल्म 'ओरु मुथस्सी गदा' (Oru Muthassi Gada) भी रिलीज हुई. 

  • 5/10

'महेशिंते प्रतिकारम' में जानेमाने तमिल एक्टर फहाद फाजिल भी थे. इसी फिल्म से अपर्णा को नाम और फेम दोनों मिला. इसके बाद से ही उनके पास अच्छे ऑफर आने लगे.

  • 6/10

अपर्णा ने तमिल फिल्म '8 थोट्टक्कल' (2017) से अपना तमिल डेब्यू किया. इसी साल उन्होंने दो फिल्मों में आसिफ अली के साथ भी दो फिल्में कीं. 2018 में उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं. 

Advertisement
  • 7/10

2020 में उन्हें अपने करियर का सबसे बड़ा मौका मिला. फिल्म 'सोरारई पोटरु' में अपर्णा ने तमिल सुपरस्टार सूर्या के साथ काम किया. 

  • 8/10

2020 में आई 'सोरारई पोटरु' के लिए अपर्णा को नेशनल अवार्ड भी मिला. इन अवार्ड्स की अनाउंसमेंट 22 जुलाई 2022 को हुई. 

  • 9/10

अपर्णा सिर्फ एक दमदार एक्ट्रेस ही नहीं, बेहतरीन सिंगर भी हैं. उन्होंने अपनी फिल्म 'महेशिंते प्रतिकारम' और 'सन्डे हॉलिडे' में भी गाने गाए हैं. बतौर सिंगर भी उनकी आवाज को लोग काफी पसंद करते हैं. 

Advertisement
  • 10/10

अपर्णा अपनी निजी जिंदगी को काफी प्राइवेट रखती हैं, हालांकि इंस्टाग्राम पर वो काफी एक्टिव हैं. उनके सोशल मीडिया से पता चलता है कि वो डांस का भी बहुत शौक रखती हैं और क्लासिकल डांस करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

Advertisement
Advertisement